रायपुर, 05 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ मौसम में किसानों को विभिन्न फसलों के लगभग 5 लाख 33 हजार 270 क्विंटल प्रमाणित बीजों का वितरण किया जा चुका है। उनमें धान, मक्का, अरहर, सोयाबीन और अन्य फसलों के बीज शामिल हैं।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए लगभग 6 लाख 97 हजार 945 क्विंटल प्रमाणित बीजों का भंडारण कर लिया गया है। किसानों की मांग के आधार पर उन्हें प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में भी तक 4 लाख 94 हजार 580 क्विंटल धान, 4 हजार 812 क्विंटल मक्का, 674 क्विंटल अरहर, 29 हजार 568 क्विंटल सोयाबीन तथा 3 हजार 636 क्विंटल अन्य फसलों के प्रमाणित बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है।
क्रमांक-1459/राजेश