Saturday, 6 May 2017

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोक सुराज समीक्षा बैठक : उज्ज्वला योजना में 85 हजार महिलाओं को मिला रसोई गैस कनेक्शन 06/05/2017

मनरेगा में 4.87 लाख श्रमिकों को रोजगार
रायपुर, 06 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राजनांदगांव जिले में लगभग 86 हजार गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही जिले में सौर सुजला योजना के तहत 756 किसानों के खेतों में अत्यंत कीफायती मूल्य पर सोलर सिंचाई पंप लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आज रात जिला मुख्यालय राजनांदगांव कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। डॉ. सिंह लोक सुराज अभियान के तहत वहां पहुंचे थे।
उन्होंने जिले में मनरेगा के तहत करीब चार लाख 87 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलने की जानकारी मिलने पर भी खुशी जताई। बैठक में बताया गया कि इनमें से चार लाख 24 हजार के लगभग श्रमिकों के बैंक खातों को आधार नम्बरों से जोड़ा जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 98 प्रतिशत है। डॉ. सिंह ने कहा - राजनांदगांव जिले का ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है, अब जिले के शहरी क्षेत्रों को भी इसमें शामिल करते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक सम्पूर्ण जिले को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित करवाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर जनता में जागरूकता लाने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में संचालित शासकीय मेडिकल कॉलेज में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों को मिले इसके लिए जिले में शिविर लगाया जाए।
बैठक में बताया गया कि इस बार के लोक सुराज अभियान में प्राप्त एक लाख 93 हजार आवेदनों में से एक लाख 75 हजार से ज्यादा का निराकरण हो गया है। बैठक में लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, महापौर श्री मधुसूदन यादव, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पर्यटन, संस्कृति और जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा, जिले के प्रभारी सचिव श्री एम.के. त्यागी, कलेक्टर राजनांदगांव श्री मुकेश बंसल और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। 

 
क्रमांक- 615/स्वराज्य

ग्राम पंचायत मुसरकला को राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई


रायपुर 06 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिला मुख्यालय राजनांदगांव प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मुसराकला (विकासखण्ड-डोंगरगढ़) के सरपंच श्री कमल निर्मलकर और वहां के पंचों को पंचायत सशक्तिकरण के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस ग्राम पंचायत को पिछले महीने की 24 तारीख को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में केन्द्रीय पंचायत मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई जनप्रतिनिधि वहां मौजूद थे। डॉ. रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत राजनांदगांव पहुंचे, जहां इस ग्राम पंचायत के सरपंच और पंचों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की और उन्हें यह पुरस्कार सौंपा। इस मौके पर आवास और पर्यावरण मंत्री तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, महापौर श्री मधुसूदन यादव, राज्य भण्डार गृह निगम अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-614/स्वराज्य

नया रायपुर में जल्द शुरू होगी संयुक्त राष्ट्र संघ की नवाचार प्रयोगशाला

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय एम.ओ.यू.

डॉ. रमन सिंह ने कहा: अब दुनिया के नक्शे में
नया रायपुर की तेजी से बनेगी अलग पहचान

गरीबी उन्मूलन की लड़ाई में सूचना और संचार तकनीक से मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य को मिली संयुक्त राष्ट्र की नवाचार प्रयोगशाला

रायपुर 06 मई 2017


संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में तकनीकी नवाचार प्रयोगशाला   (टेक्नालॉजी इनोवेशन लैब) की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल-आईटी), नया रायपुर और संयुक्त राष्ट्र संघ कीे संचार और सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा - अब दुनिया के नक्शे में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और रायपुर की तेजी से एक अलग पहचान बनेगी। इस अत्याधुनिक लैब की प्रयोगशाला की स्थापना से राज्य में स्मार्ट गांव और डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा तथा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा - गरीबी उन्मूलन की लड़ाई में और विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं  के बेहतर क्रियान्वयन में इससे काफी सहायता मिलेगी। संयुक्त राष्ट्रसंघ के सतत विकास के लक्ष्यों को भी इससे प्राप्त किया जा सकेगा। विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान की संभावनाएं बढ़ेंगी। बैठक में एम.ओ.यू. पर छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के उपाध्यक्ष श्री ए.एम. परियल, ट्रिपल-आईटी के कुलपति डॉ. पी.के. सिन्हा और संयुक्त राष्ट्र संघ की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी शाखा के प्रमुख श्री ओजर खान ने हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह ने कहा - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर छत्तीसगढ को यह अवसर मिला है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राज्य शासन के निरंतर विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह लैब महत्वपूर्ण साधन बनेगा। उन्होने कहा कि इस इनोवेशन लैब में स्मार्ट विलेज, खेती-किसानी, साईबर सुरक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को फोकस किया जायेगा। यहां आकर पूरे विश्व कोई भी वैज्ञानिक संबधित क्षेत्रों में शोध कर सकेगा और उससे प्राप्त जानकारी का कोई देश जनहित कार्यो में उपयोग कर सकेगा। संयुक्त राष्ट्र सूचना और संचार शाखा के प्रमुख श्री ओजर खान ने कहा - भारत के कई राज्य इनोवेशन लैब स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ का विजन हमें सर्वश्रेष्ठ लगा, इसलिए यह लैब छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थापित करने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया गया है। श्री ओजर खान ने बताया कि एक पखवाड़े के भीतर लैब स्थापना का कार्य शुरू हो जाएगा।
     उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी  ( आई.टी.) नीति,  नवाचार (इनोवेशन)  नीति  और स्टार्ट-अप नीति की विशेषताओं को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। यूएनओ द्वारा विश्व के चुनिंदा शहरों मे ही यह लैब खोला जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौेद्योगिकी विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला सहित चिप्स और संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्रमांक- 601/सचिन

मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे ग्राम पुटपुटा: बरगद की छांव में लगी चौपाल



स्कूली बच्चों से कविता, गिनती और पहाड़ा सुनकर दी शाबाशी
नहर मरम्मत के लिए एक करोड़ रूपए तत्काल मंजूर करने की घोषणा 
रायपुर 06 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज कबीरधाम जिले के ग्राम पुटपुटा (विकासखंड- पंडरिया) हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां बरगद की छांव में तत्काल आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के साथ-साथ वहां के स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री के अचानक आने की खबर इलाके में तेजी से फैल गयी और देखते ही देखते आस-पास के कई गांवों के लोग, विशेष रूप से किसान भी चौपाल में पहुंच गए।
डॉ. सिंह ने गांव के नन्हें स्कूली बच्चों से कविता, गिनती और पहाड़ा सुनकर उनका हौसला बढ़ाया। कई बच्चों ने मुख्यमंत्री को 28, 29 और 30 का पहाड़ा भी सुनाया। डॉ. सिंह ने उन्हें शाबाशी दी। ग्रामीणों से चौपाल में चर्चा के दौरान में मुख्यमंत्री ने किसानों के आग्रह पर वहां बड़ी नहर के मरम्मत के लिए एक करोड़ रूपए तुरन्त मंजूर करने की घोषणा की। यह नहर निकटवर्ती आगर नदी पर बने स्टाप डेम की है। इसकी मरम्मत हो जाने पर बड़ी संख्या में किसानों को ंिसंचाई का पूरा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पुटपुटा के खालेपारा में और नदी किनारे के एक मोहल्ले में कुल तीन हैंडपम्प की भी मंजूरी तुरन्त प्रदान कर दी। उन्होंने पुटपुटा में खेल मैदान समतलीकरण, बिरझूपारा में बारिश का मौसम आने के पहले बिजली लाईन विस्तार तथा विद्युत कनेक्शन देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणो को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी दी और कहा कि इस योजना के तहत पुटपुटा में खाद्य विभाग द्वारा दो दिन के भीतर कैम्प लगाकर तीस महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
डॉ. सिंह ने चौपाल में ग्रामीणों से तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि तेन्दूपत्ता फडो में संग्रहित पत्तों की गड्डियां निर्धारित संख्या में तैयार करवाई जाए और किसी भी गड्डी में एक सौ से कम या ज्यादा पत्ता न रहे। मुख्यमंत्री के साथ चौपाल में संसदीय सचिव और पंडरिया के विधायक श्री मोतीराम चन्द्रवंशी और मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड भी मौजूद थे। 

क्रमांक-600 /स्वराज्य

राजस्व वसूली और मुद्रांक प्रकरणों के निपटारे में गति लाने के निर्देश

निर्धारित मूल्य से ज्यादा में स्टाम्प पेपर बेचने पर होगी कार्रवाई

रायपुर, 06 मई 2017

 पंजीयन विभाग के सचिव श्री अशोक अग्रवाल ने आज यहां प्रदेश के सभी जिला पंजीयकों की बैठक ली। उन्होंने विभाग के अंतर्गत राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत उन्होंने बकाया राजस्व वसूली में से हर हालत में एक तिहाई राशि की वसूली तीन माह में करने का लक्ष्य दिया। वर्तमान में एक हजार 43 प्रकरणों में 17 करोड़ 23 लाख रूपए की राजस्व वसूली बकाया है। उन्होंने दस्तावेजों के पंजीयन और मुद्रांक प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सचिव श्री अग्रवाल ने दस्तावेजों के ऑनलाईन रजिस्ट्री के लिए शेष पांच जिलों के रजिस्ट्रार कार्यालयों को भी 31 मई तक अनिवार्य रूप से कम्प्यूटरीकृत करने के लिए निर्देशित किया। इनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कांकेर और जशपुर जिला शामिल हैं। वर्तमान में विभाग के अंतर्गत 16 जिलों के रजिस्ट्रार कार्यालयों में ऑनलाईन रजिस्ट्री का कार्य चालू है। श्री अग्रवाल ने सभी जिला पंजीयकों को आगामी तीन माह के भीतर मुद्रांक के भी लंबित 820 प्रकरणों में से आधे का हर हालत में निपटारा सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इसी तरह उन्होंने चालू वर्ष के लिए ई-स्टेम्पिंग में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 सचिव श्री अग्रवाल ने जिला पंजीयकों को स्टाम्प पेपर की बिक्री पर भी सतत् निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से अधिक राशि पर स्टाम्प पेपर के बिक्री होते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ दाण्डिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आज की बैठक में बिना बताए अनुपस्थिति के कारण मुंगेली के जिला पंजीयक श्रीमती पुष्पलता धु्रव को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक श्री श्याम धावड़े सहित जिला पंजीयक उपस्थित थे।
क्रमांक- 609/प्रेमलाल

ग्रामीण अधोसंरचना एवं विकास में नवीनतम तकनीको की जानकारी विषय पर कार्यशाला आज


रायपुर 06 मई 2017
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सात मई को इमर्जिंग टेªन्डस् इन रूरल इन्फ्रस्ट्रक्चर एण्ड डेवलपमेंट से संबंधित ‘ग्रामीण अधोसंरचना एवं विकास में नवीनतम तकनीकों की जानकारी’ विषय पर कल सात मई को एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। यह आयोजन इण्डियन बिल्डिग्स कांग्रेस के सहयोग से किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। आवास एवं  पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत कार्यक्रम की अध्यक्षत करेंगे। श्री मूणत इण्डियन बिल्डिग्स कांग्रेस की राज्य इकाई के संरक्षक है। कार्यशाला में इण्डियन बिल्डिग्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री परिमल रॉय सहित शासकीय और अर्धशासकीय विभागों के अधिकारी, निजी क्षेत्र से जुड़े बिल्डर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट और निर्माण एजेंसियां शामिल होंगे।
क्रमांक- 610/ओम

निःशुल्क ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 15 मई से


    रायपुर 06 मई 2017
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई  से 4 जून 2017 तक किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों के संबंध में आज यहां जिला कार्यालय खेल भवन में खेल संघो के पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित की गई है। खेल प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए खेल सामग्री एवं अन्य सुविधाएं खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म अवकाश में ज्यादा से ज्यादा बच्चों और उनके अभिभावकांे से शिविर में शामिल होने की अपील की गयी है। शिविर के समापन अवसर पर भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
      खेल विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि रायपुर शहर के विभिन्न मैदानो पर 22 खेलो में नवोदित खिलाड़ियों के लिए खेल संघांे के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। इनमें वालीबाँल-पुलिस लाईन, सप्रे स्कूल मैदान और तिल्दा में, एथलेटिक्स-बूढ़ातालाब स्टेडियम में, बास्केटबाल-पुलिस लाईन, बालाजी स्कूल, एमजीएम स्कूल में, फुटबाल-सप्रे स्कूल और आउट डोर स्टेडियम बुढापारा और डब्ल्य.ूआर.एस कालोनी में, साफ््टबाल-पंडित रवि शंकर शुक्ल वि.वि. के मैदान , मठपुरैना, मायाराम सुरजन स्कूल चौबे कालोनी में, हेण्डबाल-शास. स्कूल मोवा, रायपुरा और आरंग में, हॉकी-खेल परिसर सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम में, कराते-इंडोर स्टेडियम बुढापारा एवं रायपुरा में, जूडो-बालाजी स्कूल में, टेनिक्वाईट-निवेदिता स्कूल एवं डब्ल्य.ूआर.एस कालोनी में, म्यूथाई-जनवासा लायन्स क्लब, गुजराती स्कूल में, नेटबाल-सप्रे स्कूल, ताईक्वान्डो-रायपुरा, टेबल टेनिस-सप्रे स्कूल मैदान में, कबड्डी-प्रगती मैदान पंडरी में, जम्परोप-एमजीएम स्कूल में, वूशू-सरस्वती स्कूल, नयापारा एवं बुढापारा स्टेडियम में, तीरंदाजी-बुढापारा स्टेडियम, खेल परिसर सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम में, थ्रोबाल-बुढापारा स्टेडियम में, कैरम-एमजीएम स्कूल एवं सोनी कैरम क्लब टीकरापारा में, क्याकिंग केनोईग-बुढ़ातालाब में और भारोत्तोलन का आयोजन जय सतनाम व्यायाम शाला गुढ़यारी में किया जाएगा ।
                                                               
       क्रमांक-611/सी.एल.
--0--

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने वितरित किए 15 लाख रुपए के स्वेच्छानुदान के चेक




दिव्यांग विवेक को उपहार में मिला हारमोनियम

रायपुर, 06 मई 2017

 कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज अपने शंकर नगर स्थित निवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत 15 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक हितग्राहियों को वितरित किए। श्री अग्रवाल ने इलाज और शिक्षा के लिए व्यक्तिगत तौर पर सहायता राशि दी है। इसी प्रकार सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं, स्व सहायता समूहों एवं  सांस्कृतिक मंडलियों को रचनात्मक गतिविधियों के विकास के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर श्री अनुराग अग्रवाल, श्री मुकेश पंजवानी, श्री मुकेश गंगवानी, श्री बाबी खनूजा, पायल अंबवानी उपस्थित थे।
दिव्यांग विवेक को उपहार में मिला हारमोनियम
श्री अग्रवाल ने राजा तालाब निवासी दिव्यांग युवक श्री विवेक भोसले राव को हारमोनियम उपहार स्वरूप दिया। आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त श्री विवेक भोसले अस्थि बाधित दिव्यांग हैं। उनकी संगीत में विशेष रूचि है और वह श्रीराम मानस मंडली,राजातालाब में ढोलक बजाते हैं। कुछ माह पहले श्री अग्रवाल से युवक श्री विवेक ने ढोलक की मांग की थी, तब उन्हें तत्काल ढोलक दिलाया गया था। संगीत में उसकी विशेष रूचि को देखते हुए कृषि मंत्री ने श्री अग्रवाल ने इस बार उपहार स्वरूप हारमोनियम प्रदान किया।
क्रमांक- 612/राजेश






प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...