Saturday, 13 May 2017

आकाशवाणी से आज ’रमन के गोठ’ की 21वीं कड़ी

रायपुर, 13 मई 2017
 आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ’रमन के गोठ’ की 21वीं कड़ी का प्रसारण कल रविवार 14 मई को सवेरे 10.45 से 11.05 बजे तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री की वार्ता को राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ रिले करेंगे। इसी अवधि में विभिन्न टेलीविजन चैनलों -आईबीसी-24, ईटीव्ही, सहारा, स्वराज एक्सप्रेस, इंडिया न्यूज, साधना न्यूज, जी-न्यूज और बंसल न्यूज पर भी ’रमन के गोठ’ का प्रसारण होगा। 

 क्रमांक-713/स्वराज्य

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मण्डलम् के नव-नियुक्त अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 13 मई 2017



 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम के नव-नियुक्त अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्वामी परमात्मानंद ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मण्डलम की योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर विद्या मण्डलम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गणेश कौशिक, आचार्य डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. रोहणी प्रसाद सहित सर्वश्री रामगोपाल अग्निहोत्री, चेतन मोदी, विद्यामण्डम के सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा और सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू भी उपस्थित थे। 

क्रमांक-709/सोलंकी

मुख्यमंत्री से प्रेस क्लब राजनांदगांव के प्रतिनिधि मण्डल की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 13 मई 2017
  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में राजनांदगांव प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सूरज बुद्धदेव और संरक्षक श्री सी.एल. जैन सोना सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। 

क्रमांक-710/सोलंकी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ कार्यकारिणी परिषद की बैठक : राज्य में 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए हो जाएं तैयार: डॉ. रमन सिंह

जल्द बनेगी नई खेल नीति, मान्यता-अनुदान के नियमों में होगा संशोधन
सार्वजनिक उपक्रमों में खेल कोटे से भर्ती के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री को लिखेंगे पत्र
रायपुर, 13 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां न्यू सर्किट हाऊस में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल गोवा में 36वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के बाद वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ 37वें राष्ट्रीय खेल होंगे। उन्होंने प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों तथा विभिन्न खेल संगठनों से राज्य में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी में जुट जाने का आव्हान किया।
डॉ. सिंह ने कहा-ऐसे प्रयास किए जाएं कि राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पांच की तालिका में छत्तीसगढ़ के खिलाडियों का नाम रहे।  प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें सवारने के लिए संसाधनों की किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए आवश्यकतानुसार धन राशि-खेल उपकरण की सहायता दी जाएगी। हमारा प्रदेश निश्चित ही खेल के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम में खेल कोटे से होने वाली भर्ती को पुनः शुरू करने के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री और साथ ही आवश्यकता पडने पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा - प्रदेश की नई खेल नीति का प्रारूप तैयार हो रहा है। जल्द इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने खेल विभाग के सचिव को दो महिने के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में खेल संघों के मान्यता और अनुदान के नियम काफी पुराने हैं इसमें संशोधन करने की आवश्यकता है। उन्होंने खेल विभाग को जून महीने के अंत तक खेल संघों मान्यता और अनुदान के नए नियम तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन नियमित रूप से किया जाए। इस खेल प्रतियोगिता से प्रदेश के अच्छे खिलाड़ी चिन्हित होंगे, जो खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि 37वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए प्रदेश में आधारभूत ढांचा मौजूद है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार नये इंडोर स्टेडियम का निर्माण और पुराने खेल स्टेडियम का नवीनीकरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ को कार्यालय भवन सहित अन्य संसाधनों के लिए अनुपूरक बजट में 50 लाख रूपए और नया रायपुर में खेल परिसर के लिए पांच एकड़ जमीन देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के संरक्षक लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, खेल मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष श्री भैय्यालाल राजवाड़े, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिसोदिया, खेल विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, खेल विभाग के संचालक श्री अविनाश चंपावत, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के प्रभारी महासचिव श्री संजय मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। विभिन्न खेल संगठनों के अनेक पदाधिकारी और सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।

क्रमांक-708/सचिन/

एम्स के मरीजों और परिजनों के लिए बनेगा मंगल भवन: मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

समाज सेवी संस्था का यह कार्य अनुकरणीय: डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 13 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नजदीक मरीजों के परिजनों के रूकने के लिए मंगल भवन का भूमिपूजन किया। यह मंगल भवन समाज सेवी संस्था सीता राम शकुंतला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनवाया जाएगा।
 मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्था के इस रचनात्मक कार्य की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा - मानव सेवा के लिए किया जा रहा यह कार्य पूरे समाज के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि मंगल भवन के निर्माण से मरीजों सहित उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। एम्स में जो मरीज इलाज कराने आएंगे उनके परिजनों के रूकने और भोजन व्यवस्था के साथ ही दवाईयां एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस मंगल भवन का निर्माण ट्रस्ट द्वारा निजी जमीन पर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के समीप पांच सौ बिस्तरों का मंगल भवन का निर्माण कराया गया है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों मरीज और उनके परिजन ठहरते हैं और सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संस्था के आग्रह पर नया रायपुर में श्री सत्य सांई संजीवनी हृदय अस्पताल के समीप मंगल भवन के लिए शासकीय जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सांसद श्री रमेश बैस ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, महापौर श्री प्रमोद दुबे, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

क्रमांक-707/सचिन

मुख्यमंत्री आज लोक सुराज अभियान के दौरे पर रवाना होंगे

    रायपुर, 13 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत कल 14 मई को दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। डॉ. सिंह कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से 14 मई को सवेरे 9.00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। मुख्यमंत्री किन्हीं दो गांवों में पहुंचकर वहां चौपाल में ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे रायगढ़ आएंगे और वहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम चार बजे समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मंडलों और प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 15 मई को रायगढ़ से सवेरे 9.15 बजे रवाना होकर किसी दो गावों का दौरा करेंगे और वहां शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे बालोद आएंगे और वहां शाम चार बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बालोद और धमतरी जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मंडलों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बालोद में करेंगे। डॉ. सिंह 16 मई को बालोद में सवेरे 9.20 बजे गंगा मंदिर में जल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्वान्ह 11.40 बजे रायपुर लौट आएंगे। 
 
क्रमांक-714/सोलंकी

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से श्री परम आलय जी की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 13 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल रात यहां उनके निवास कार्यालय में परम आलय जी ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजधानी रायपुर के साईस कॉलेज मैदान में 5 मई से 14 मई तक आयोजित किये जा रहे ’’सन टू हयूमन ध्यान शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस शिविर में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर सन टू हयूमन ग्लोबल फाउण्डेशन रायपुर के शिविर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल सहित फाउण्डेशन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।  

क्रमांक-701/सोलंकी

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने श्री योगेश अग्रवाल को दी बधाई


    रायपुर, 13 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल रात यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार श्री योगेश अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल को दादा साहब फाल्के फाउण्डेशन मुबंई द्वारा सर्व श्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। 

क्रमांक-700/सोलंकी

लोक सुराज अभियान राशन, पेंशन और मजदूरी का 7 दिनों में करें निराकरण: कृषि मंत्री श्री अग्रवाल



                                      राजधानी का जिला रायपुर बने प्रदेश का आदर्श जिला
रायपुर का आरंग विकासखण्ड बनेगा प्रदेश का जैविक विकासखण्ड
धमतरी की तर्ज पर रायपुर में भी बनेगा किसान बाजार
ग्रीन रायपुर बनाने के लिए सड़कों फुटपाथ में लगेंगे एक लाख पौधे
स्मार्ट सिटी में लोग घरों की छतों गमलों में उगाऐंगे सब्जी, मिलेगी सब्सिडी
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की


रायपुर, 13 मई 2017

 प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित समूचा शासन-प्रशासन लोक सुराज अभियान के माध्यम से जनता के बीच जा रहा है और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ही यह है कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए और मांगों के आधार पर वहां के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राशन, पेंशन और मजदूरी से संबंधित आवेदनों को पहली प्राथमिकता से 7 दिनों के भीतर उनका अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसके लिए रायपुर नगर निगम को ऐसी कार्यप्रणाली अपनाने को कहा जिससे मेयर इन काउन्सिल या सामान्य सभा से अनुमोदन मिलने तक लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़े। श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर प्रदेश की राजधानी का जिला है यहां इस तरह से विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए ताकि यह एक आदर्श जिला के रूप में स्थापित हो सके और प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोग इस मॉडल को देख सके। श्री अग्रवाल लोक सुराज अभियान के तहत आज यहां कलेक्टोरेट के रेडक्रास सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपरोक्त निर्देश अधिकारियों को दिए।
आवेदकों को लिखित में करें सूचित
लोक सुराज अभियान के दौरान विभागों को प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एक-एक आवेदनों को व्यक्तिगत रूप से देखे और जिन आवेदकों ने जो भी मांग शिकायत की है, उसके निराकरण की जानकारी लिखित में ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से उनकों दी जाए। उसमें यह बताया जाए कि कब तक उन्हें योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा या किस कारण से वे इस योजना के लिए पात्र नही है।
धमतरी की तर्ज पर रायपुर में भी बनेगा किसान बाजार
      कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि धमतरी की तर्ज पर ही स्मार्ट सिटी रायपुर में भी किसान बाजार बनाया जाए। इससे किसानों को बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी और बारी-बारी से आकर चबूतरे में दुकान लगा सकेंगे। किसान बाजार में मिल्क पार्लर देवभोग के स्टॉल भी रहेंगे जिससे दूध बेचने वालों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे लोगों को ताजी सब्जियां दूध आसानी से मिल सकेगा। श्री अग्रवाल ने किसान बाजार के लिए मण्डी बोर्ड से 50 लाख रूपए की राशि भी प्रदान करने को कहा है। उन्होंने नगर निगम को स्थल का चयन कर तीन माह में इसे तैयार करने के निर्देश दिए है।
रायपुर शहर में पेयजल के लिए तैयार करें इंटीग्रेटेड प्लान
कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर शहर में बहुत सी पानी टंकिया बनी है परंतु वो पूरी तरह से भर नही पा रही है। नगर निगम और विभागीय अधिकारी इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लान तैयार करें ताकि भविष्य में लोगों को पेयजल के लिए किसी भी प्रकार की समस्या हो सके। श्री अग्रवाल ने मनरेगा, जिला खनिज निधि तथा 14 वें से जल संक्षरण के अधिक से अधिक कार्य करने को कहा जिससे लोगों को पेयजल, निस्तारी और सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सके और भू-जल का स्तर बढ़ सके। उन्होंने जिले के सभी जल संरचनाओं की तत्काल मरम्मत कराने को भी कहा जिससे निर्धारित सिंचाई क्षमता का लाभ किसानों का मिल सके। कृषि मंत्री ने रायपुर के भांटागांव एनीकट से बीरगांव एनीकट तक गहरीकरण का कार्य भी करने को कहा है। इससे जहां भू-जल स्तर बढ़ सकेगा और सड़क से गुजरने वाले लोग सुन्दर नजारा देख सकेंगे। 
आरंग बनेगा प्रदेश का जैविक विकासखण्ड
       कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड को प्रदेश का जैविक विकासखण्ड बनाया जाएगा। यहां पालीथीन और अंग्रेजी खाद को पूरी तरह बंद कर कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद पर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश के अन्य जिलों के किसान यहां आकर इस मॉडल को देख सकेंगे। पशुधन विकास विभाग को डेयरी के 50 प्रकरण भी यहां स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए है। श्री अग्रवाल ने इसके लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन को इस दिशा किसानों को प्रेरित कर आवश्यक कार्य करने को कहा है। उन्होंने अभियान चलाकर जिले में माईक्रो इरीगेशन को बढ़ावा देने तथा चेकडेम स्टॉपडेम का गहरीकरण करने को कहा जिससे किसान तीन फसल आसानी से ले सके।
ग्रीन रायपुर बनाने सड़कों के किनारे लगेंगे एक लाख पौधे
             कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर शहर को ग्रीन रायपुर बनाने शहर के चारों तरफ की सड़कों सहित फुटपाथों मेें आगामी मानसून सत्र के दौरान एक लाख पौधे लगाए जाएं ताकि रायपुर शहर हरा-भरा हो सके। इससे जहां प्रदूषण नियंत्रित होगा वहीं जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। कृषि मंत्री ने शासकीय स्कूलों में जहां बड़े मैदान है और उनमें बाउन्ड्रीवॉल नही है वहां चेनलिंग फैसिंग कर वृक्षारोपण करने को कहा है जिससे वृक्षारोपण के साथ बच्चों को स्वस्थ्य और स्वच्छ वातावरण मिल सके। श्री अग्रवाल ने खारून महानदी सहित जिले के नालों के किनारे भी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने को कहा है जिससे जल का संरक्षण किया जा सके।
जिले के 3.36 लाख किसानों को मिलेंगे निःशुल्क 5-5 फलदार पौधे
कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर जिले के 3 लाख 36 हजार किसानों के मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए है सभी को इसका वितरण सुनिश्चित हो जाए। उन्होंने इन किसानों को नीबू, कटहल, जाम, मुनगा तथा जामून के पौधे निःशुल्क वितरित करने को भी कहा है जिससे वो इससे अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकें। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी में लोग अपने मकानों की छत और गमलों में भी सब्जी उत्पादन कर सके इसके लिए उन्हें विभाग से सब्सिडी भी दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के बाना नर्सरी मंे हाईटेक तरीके से बीज से पौधे तैयार किए जा रहे है। जिला प्रशासन यहां से अधिक से अधिक पौधे तैयार कराकर किसानों को प्रदान करे जिससे उन्हें इसका अच्छा लाभ मिल सके।
सभी कार्यालयों में हो शिकायत पंजी
कृषि मंत्री ने कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में एक शिकायत पंजी अनिवार्य रूप से हो और उसमें प्राप्त होने वाले आवेदनों की माह में एक बार विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कृषि मंत्री ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 3 माह से अधिक के प्रकरणों को 30 मई तक निराकृत करने और शेष प्रकरणों को आगामी 3 माह में निराकृत करने को कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जो प्रकरण तुरंत निराकरण हो सकते है उन्हें अनावश्यक रूप से दर्ज करे। श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाए ताकि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित हो सके। उन्होंने लो वोल्टेज खराब ट्रान्सफार्मरों को दुरूस्त करने तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री .पी. चैधरी ने जिले के 100 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। यहां आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, लर्निंग कार्नर तथा प्रोजेक्टर युक्त -क्लास बनाये जा रहे हैं। आगामी मानसून सत्र में जिले में 4 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पीपल आदि के पेड़ लगाए जाएंगे जिससे लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके।
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
      कृषि मंत्री ने बैठक में विद्युत विभाग, नाप तौल और शहरी स्वास्थ्य अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, महापौर बीरगांव श्रीमती अंबिका यदु, जिला पंचायत की सभापति श्रीमती सविता चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर तथा नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक: 712/पवन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...