Saturday, 24 June 2017

पटना शासकीय महाविद्यालय अब पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय के नाम से जाना जायेगा : उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने किया पटना शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

रायपुर, 24 जून 2017

उच्च षिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाष पाण्डेय ने आज कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना में 2 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित षासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। श्री पाण्डेय ने ग्राम पटना में नवनिर्मित षासकीय महाविद्यालय को पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय के नाम पर करने की घोशणा की। उन्हांेने महाविद्यालय भवन के लोकार्पण होने पर ग्राम पटना एवं आसपास के ग्रामीणों को अपनी बधाई और षुभकामनाएं दी। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे़ ने की। समारोह में कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.बंषीलाल महतो, संसदीय सचिव एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य में 216 षासकीय महाविद्यालय संचालित है। इन सभी महाविद्यालयों में प्रयोगषाला, पुस्तकालय, प्राध्यापक, फर्नीचर और षौचालय एवं स्टेडियम की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ राश्ट्रीय स्तर की उच्च षैक्षणिक संस्थाओं का गढ़ बन गया है। श्री पाण्डे ने कहा कि बच्चों को रोजगार मुखी षिक्षा देने के लिए हर जिले में पॉलिटेनिक कॉलेज और हर विकासखण्ड में आई.टी.आई शुरू किये गये हैं। विद्यार्थियों को स्व.रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना के तहत प्रत्येक जिले में लाईवलीहुड कॉलेज प्रारंभ किया गया है। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है। श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ ने कहा कि षिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। आज बैकुण्ठपुर क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि यहां उच्च षिक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण हुआ है। कार्यक्रम को कोरबा लोकसभा के सांसद डॉ.बंषीलाल महतो, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित बडी संख्या में ग्राम पटना एवं आस-पास के निवासी मौजूद थे।

क्रमांक-1319/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...