Saturday, 24 June 2017

एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने आठ जुलाई को बुलेट बाईक रायडिंग रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक

        रायपुर, 24 जून 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के द्वारा प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने आठ जुलाई को रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक बुलेट बाईक रायडिंग का आयोजन सिक्स्थ गेयर राइडर क्लब तेलीबांधा रायपुर के साथ मिलकर किया जा रहा है। यह बाईक राईडिंग सवेरे सात बजे से प्रारंभ होगी। इस बाईक रायडिंग में लगभग 45-50 बाईक रायडर्स भाग लेंगे। बाईक रायडर्स को सरोधादादर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बैगा पर्यटक रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा। इस यात्रा को और अधिक रोचक एवं सफल बनाने के लिये इन राइडर्स के लिये ट्रैकिंग एवं रेपलिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इस बाईक राईडिंग का उद्देश्य पर्यटन मंडल के पर्यटन स्थलों/रिसॉर्ट के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को एडवेंचर के क्षेत्र में बढ़ावा देने और पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि करना है।
        पिछले वर्ष पर्यटन मंडल के द्वारा रायपुर से आमाडोब (अचानकमार टायगर रिजर्व) तक बाईक रायडिंग का आयोजन 10 और 11 सितम्बर 2016 को और 13 से 15 जनवरी 2017 तक रायपुर से मैनपाट तक किया गया था। इन दोनों आयोजनों में पिछले वर्ष बाईक राईडर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था।
        इस वर्ष आठ जुलाई को रायपुर से सरोधादादर (चिल्फी घाटी) तक होने वाली इस बुलेट बाईक रायडिंग में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे शीघ्र ही छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल मुख्यालय, उद्योग भवन, रिंग रोड रायपुर से या सिक्स्थ गेयर राइडर क्लब तेलीबांधा रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक-1316/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...