रायपुर 24 जून 2017
उच्च षिक्षा षिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाष पाण्डेय ने आज कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना में शासकीय महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.बंषीलाल महतो, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले और मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल ने आम के पौधे लगाए। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। उनका उचित देख-रेख भी जरूरी है।
क्रमांक-1320/सी.एल.