रायपुर, 24 जून 2017
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस बार छत्तीसगढ़ के सभी पांच
केन्द्रीय जेलों और उनके सर्किल से संबंधित जेलों में पंद्रह हजार 490
बंदियों ने जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सामूहिक योग अभ्यास किया।
जेल विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस अवसर पर सभी बंदियों,
अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। केन्द्रीय
जेल बिलासपुर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च
न्यायालय के न्यायाधीश श्री चंद्रभूषण वाजपेयी और जेल महानिदेशक श्री
गिरिधारी नायक की उपस्थिति में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
न्यायाधीश श्री वाजपेयी ने सभी लोगों को योग का महत्व बताया और बंदियों का
मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि योग उनके जीवन को स्वस्थ रखने में सहायक होगा।
केन्द्रीय जेल बिलासपुर और उसके सर्किल जेलों में 2442 बंदियों ने 21 जून
को विश्व योग दिवस के दिन योगाभ्यास किया। केन्द्रीय जेल रायपुर और उसके
सर्किल जेलों को मिलाकर 3544, केन्द्रीय जेल जगदलपुर तथा उसके सर्किल जेलों
को मिलाकर 3198, केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर और उसके सर्किल जेलों को मिलाकर
3576 तथा केन्द्रीय जेल दुर्ग और उसकी सर्किल के जेलों को मिलाकर 2730
बंदियों और जेल स्टाफ ने मिलकर योग अभ्यास किया।
क्रमांक-1326/स्वराज्य