Saturday, 24 June 2017

प्रयास विद्यालयों के विद्यार्थियों को ’नीट’ में मिली शानदार कामयाबी

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में 118 विद्यार्थी हुए क्वालीफाई
मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
    रायपुर, 24 जून 2017
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के 118 विद्यार्थियों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता का शानदार परचम लहराया है। इन विद्यार्थियों ने ’नीट’ में क्वालीफाई करते हुए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की पात्रता हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने इन छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। श्री कश्यप ने बताया कि इन विद्यार्थियों को काउंसिंलिंग के जरिए एम.बी.बी.एस. तथा बी.डी.एस. के पाठ्यक्रमों के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। श्री कश्यप ने बताया कि ’नीट’ में इस बार प्रयास बालक आवासीय रायपुर के 31 में से 23, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर की 50 में से 33, दुर्ग प्रयास विद्यालय के 53 में से 24, बिलासपुर प्रयास विद्यालय के 67 में से सात, अम्बिकापुर प्रयास विद्यालय के 58 में से 15 और जगदलपुर प्रयास विद्यालय के 56 में से 16 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। इन विद्यालयों से कुल 315 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

    क्रमांक-1325/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...