Saturday, 24 June 2017

मुख्यमंत्री आज करेंगे उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण : क्षेत्र के पंद्रह हजार से ज्यादा ग्रामीणों को मिलेगी बारहमासी यातायात की सुविधा

    रायपुर, 24 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 25 जून को राजनांदगांव जिले में ग्राम पनेका-बाकल मार्ग पर जुईना नाले पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह राजधानी रायपुर से दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पनेका पहुंचेंगे और वहां आदिवासी धु्रव गोंड समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह जुईना नाले पर निर्मित 90 मीटर लम्बे और 8.40 मीटर चौड़े उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण करने के बाद अपरान्ह तीन बजे रायपुर लौट आएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पहुंच मार्ग सहित इस पुल का निर्माण लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। इसका निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस क्षेत्र के पंद्रह हजार से अधिक ग्रामीणों को बारहमासी यातयात की सुविधा मिलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने करीब साढ़े पांच साल पहले चार दिसम्बर 2011 को ग्राम पनेका प्रवास के दौरान जनता की मांग पर जुईना नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि पनेका-बाकल मार्ग पर एक छोटी पुलिया है, जो बरसात में अधिक बारिश होने पर जलमग्न हो जाती है। इसके फलस्वरूप क्षेत्र के कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लिया और पुल निर्माण की घोषणा करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग द्वारा 19 अक्टूबर 2015 को कार्यादेश जारी किया था। पुल बन जाने पर अब इस मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन आसानी से हो सकेगा।

क्रमांक-1324/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...