Saturday, 24 June 2017

खारे पानी से प्रभावित 152 गांवों की जनता को जल्द मिलेगी राहत: डॉ. रमन सिंह

समूह जल प्रदाय योजना के लिए 165 करोड़ रूपए मंजूर
शिवनाथ नदी से मिलेगा मीठा पानी
    रायपुर, 24 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बताया कि राज्य के बेमेतरा जिले में खारे पानी की समस्या से प्रभावित 152 गांवों की जनता को जल्द राहत मिलेगी। इन गांवों के लिए लगभग 165 करोड़ रूपए की समूह जल प्रदाय योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत शिवनाथ नदी से पाइप लाईनों के जरिए ग्रामीणें को शुद्ध, स्वच्छ और मीठा पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आज दोपहर बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने आम सभा में लोगों को बताया कि खारे पानी से प्रभावित इन गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए राज्य सरकार चिंतित है। समूह नल-जल योजना के तहत विकासखण्ड बेमेतरा को 63 करोड़ 62 लाख रूपए, विकासखण्ड नवागढ़ को 62 करोड़ 98 लाख रूपए और विकासखण्ड साजा को 38 करोड़ 25 लाख रूपए मंजूर किए गए है। तीनों विकासखण्डों में तीन सामूहिक जल प्रदाय योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को इसके लिए युद्धस्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के साथ अपने वर्षों पुराने भावनात्मक रिश्तों को भी याद किया। उन्होंने कहा-पहले दुर्ग जिले में राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद और बेमेतरा भी शामिल थे। अब ये चारों जिले बन गए हैं।

क्रमांक-1323/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...