Sunday, 11 June 2017

22nd Episode of 'Raman Ke Goth' : Extensive Action Plan to double income of farmers : Dr Raman Singh

Interest-free loan of Rs 3200 crore for farmers this time
District-wise and region-wise plan prepared to promote special crops
Farmers may do their work without stress : All the facilities are available for them
Raipur, 11 June 2017


 Chief Minister Dr Raman Singh said that State Government has chalked an extensive action plan to double the income of farmers of state. Key points of this action plan include various measures to reduce input cost of farming and increasing the yield of crop.  Dr Singh gave this information in the 22nd episode of his monthly radio programme 'Raman Ke Goth' aired from Raipur centre of Akashwani today morning. Considering the beginning of monsoon, Dr Singh chose farming and calamity management as the topics of the talk. This programme was broadcasted from all the akashwani centres in the state and also many television news channels. Farmers, labourers and common people listened to the programme in gatherings at various places and gave enthusiastic response to 'Raman Ke Goth'.
Chief Minister said to farmers in 'Raman Ke Goth'-  I would like to tell farmers that they should work without any stress or tension. We have made all the arrangements for you. He said- Prime Minister Mr. Narendra Modi has for the first time called for doubling the income of farmers within given time-limit, at national-level. As per his vision, Chhattisgarh Government has made the action plan.
Chief Minister informed- Farmers of state are being provided interest-free short-term agricultural loan. State Government has set the target of distributing interest-free loans worth nearly Rs 3200 crore to farmers of state in this kharif season. Cash and agricultural inputs have been made available for the convenience of farmers. Chief Minister congratulated the youngsters for their selection in prestigious UPSC exam. In his talk, Dr Singh also appealed people to actively participate in the third international yoga day programmes being organized across the nation.

Farmers should get their soil examination done in every two years
Dr Raman Singh said in his radio programme- District-wise and region-wise action plans have been chalked out to promote special crops as per the climatic conditions. Dr Singh gave example that farming of jawaphool, vishnubhog and lakshmibhog rice, tao, ramtil and kodo in Sarguja Division, small paddy crops such as Badshah bhog, red rice, ramtil and kulthi, doobraj, vishnubhog, tulsimanjri, lal jhunga and kulthi in plain areas area being encouraged so that the farmers may get good prices of these crops in market. He told farmers- Soil Health Management Scheme is being conducted in state. In the first phase, more than 40 lakh soil health cards have been issued to farmers after examination of soil samples from their fields. They advised farmers to get examination of soil in their farms done in every two years and use fertilizers and micronutrients as per the recommendations given in soil health card.

16 lakh families of state benefitted under Prime Minister Crop Insurance Scheme
Chief Minister also informed farmers in today's episode of Raman Ke Goth that as per the instructions of Central Government, aadhaar card has been made mandatory for availing soil health management scheme. So the farmers, who have not got their aadhaar card issued, should get it done soon. Chief Minister told farners that last year more than 16 lakh farmers were benefitted under Prime Minister Crop Insurance Scheme for kharif and rabi crops. Total premium amount of Rs 340 crores were paid to the beneficiary farmers by State Government. This includes 50-50 per cent contribution of State and Centre. Dr Singh- this year also arrangements have been made to benefit the farmers under crop insurance scheme.
Dr Singh said- This crop insurance scheme started by Prime Minister Mr. Narendra Modi for farmers is not only related to scanty rainfall. Its scope is way broader than that. This scheme is a boon for farmers providing security cover to their crops against the damage caused due to fire, flood or other factors. Under this scheme, nominal premium of 2 per cent is taken and insurance of entire crop is done. In Chhattisgarh, irrigated and unirrigated paddy, corn, soyabean, peanut, lentils, moong, urad and horticulture crops have also been included under the cover of this insurance scheme. Chief Minister told- farmers who have taken the loan get the benefit of insurance from the concerned bank itself, but the ones who have not taken loan, they have to apply for the scheme carefully that too on time.
Kharif crop farming on 48 lakh hectare this year
Dr Singh told- kharif season marks the maximum cultivation in state. Good monsoon results in maximum yield of paddy. This year state government has set the target of sowing kharif crops in 48 lakh hectare area. Paddy will be sown in 36 lakh 50 hectares of paddy. Pulses will be sown in nearly 4 lakh hectares, oilseeds will be sown in three lakh hectares, sugarcane and vegetables etc will be sown in nearly 1.5 hectare. In this way tital 91 lakh 76 thousand metric tons of crops will be produced, including food grains, oilseeds, lentils and vegetables. Dr Singh informed in his radio programme that stock of seven lakh 45 thousand quintal seeds has been allotted to cooperative societies this year for the convenience of farmers. In this way, 10 lakh 65 thousand metric tons of fertilizers have also been facilitated so that farmers may get fertilizers and seeds on time.

Monsoon : Entire Arrangement of Calamity Management
Chief Minister said in his radio programme today- entire arrangements for combating the natural calamities during monsoon such as floods has been done. State Calamity Management Force has been alerted. 72 boats for relief and rescue works have been allotted to administration in various districts. Calamity Management Force has been appointed in all the Divisional Headquarters, who will coordinate with the district team to deal with such situations. Along with district headquarters of all 27 district headquarters, flood control room at state-level will also remain alert.
Prevention of contagious diseases
Chief Minister also informed that State Government's Health Department has made all the necessary arrangements for prevention of contagious seasonal diseases. He advised people to consume safe drinking water purified by boiling or any other method, to maintain hygienic surroundings and to take care of their health. Dr Singh said- on feeling any kind of health problem, one should immediately consult with doctors. All the government hospitals of state have been especially instructed to ensure prevention of contagious diseases. Chief Minister called on people to adopt rainwater harvesting system to save the rainwater.
New Liqour Policy led to decline of 27 per cent in road accidents
In today's episode of 'Raman Ke Goth', Chief Minister told listeners about the achievements of state-wide Lok Suraaj Abhiyan. Dr Singh said- this campaign will be remembered as the biggest social audit. He told- through Lok Suraaj Abhiyan we came to know about people's expectations from state government's various departments and also their demands-grievances. Maximum applications were pertaining to Prime Minister Housing Scheme and Prime Minister Ujjwala Scheme. Both the schemes are receiving tremendous response from people. There is positive environment in rural areas regarding the ban on bootlegging. 98 per cent of the villages in state do not have any liquor shop. Our new liquor policy has resulted in decrease in number of road accidents by 27 per cent.
Lok Suraaj Abhiyan proved to be the school of good governance
Dr Singh said- once again it was proved that Lok Suraaj Abhiyan is a school of good governance. The data bank that has been developed in this campaign will serve as the base of new schemes in future. Chief Minister told listeners that Lok Suraaj Abhiyan commenced from 26 February and went on for 84 days and 2016 hours till May 20. Meanwhile total 28 lakh 54 thousand 594 applications were received, including 25 lakh 86 thousand 596 from rural areas and 2 lakh 59 thousand 594 applications from urban areas, whereas 8197 applications were received online. Chief Minister said- redressal of this huge number of applications was also record in itself. 93 per cent of the total applications received i.e. 26 lakh 55 thousand 833 applications have been redressed. During this campaign, I travelled nearly 10 thousand 757 kms for sudden inspections, visits, and redressal camps. I personally attended 21 redressal camps and did sudden inspection of 16 places, whereas in 18 places I took review meetings and did night stay in 17 cities. In this campaign, I met 5400 public representatives of 185 organizations. Dr Singh told in the radio programme that during Lok Suraaj Abhiyan a large number of ration cards were issues and all the school children were distributed caste certificate.
He told - During the visits to various districts under the campaign, it was found that there has been tremendous increase in number of institutional deliveries in the state. During this campaign, 187 announcements were made, 243 instructions were issued, out of which action has been taken in 145 cases and redressal of 285 is in progress. Dr Singh informed the listeners of the programme- we have punished the ones, who were negligent towards their duties, and we have rewarded the ones, who are dutiful and dedicated. More than 300 officials and employees have been issued notice. On the other hand, In-charge CEO of Nagri Janpad Panchayat has been provided contractual appointment after retirement.
Dr Singh congratulated Youth of Chhattisgarh selected in UPSC
Chief Minister extended hearty congratulations to a dozen of talented youth of state, who have secured meritorious positions in prestigious UPSC exam. Dr Singh said- I pray that all these youngsters get huge success in their careers and may they glorify the name of Chhattisgarh wherever they go and serve.
Dr Singh said- Today I would especially mention about Namrata Jain, born and brought up in Geedam area of Dantewada district in South Bastar, who has secured highest marks in Chhattisgarh and has secured 100th rank in merit list. Namrata has achieved this success with her hard work, dedication and talent. She has proved that where there is a will there is a way. Chief Minister also congratulated her parents, her family and her school in Dantewada- Nirmal Niketan. In the same sequence, Dr Singh also mentioned about 'Lakshya' institution run by Dantewada District Administration, where Namrata had done her preparation for UPSC's interview round. Dr Raman SIngh congratulated this institution and the officials of this district.
New Stars of Chhattisgarh
In his address to 'Raman Ke Goth' radio programme today, Dr Singh said- It is a matter of prode that our youth has succeeded in UPSC exam in good numbers. Dr Singh mentioned about Dr Deepak Shukla, Abhishek Agrawal, Shashank Shekhar, Chandrakant Verma, Ajay Agrawal, Naveen Soni, Dr Gagan Giri Goswami, Laldas, Aditi Patel and Dr Piyush Lehre, who have been selected in UPSC exam, saying that all these youngsters are new starts of Chhattisgarh, who defied all odds to achieve success. Mentioning about Laldas, resident of village Parsahi (Khairagarh) of Rajnandgaon district, Dr Singh said that Mr. Lal Das had prepared for UPSC exa, while staying State Government's Chhattisgarh Tribal Youth Hostel in New Delhi. His father Mr. Ganpat Das was a contractual labourer in Bhilai Steel Plant. Lal Das had prepared for the exam of Nayab Tehsildar. Dr Piyush Lehre is a resident of Dongargarh and his father Purushottam Das was an operator in Bhilai Steel Plant. Piyush prepared for the exam while working in community health centre in Chhuikhadan, and did preparations for interview round while staying in Chhattisgarh Tribal Youth Hostel in Delhi. Gagangiri Goswami comes from rural background and a farmers' family. His father Mr. Narendra Giri Goswami is a resident of Lormi in Mungeli district.
Chief Minister said- 30 youngsters who were preparing for exams in Tribal Youth Hostel in Delhi have been selected in State Administrative Service. Although talent doesn’t need any support, but to save the talented youth with weak financial background from lagging behind in lack of proper training and facilities, we are running Utkarsh Tribal Youth Hostel in Delhi, where they are provided free coaching for entrance exam, mains and interview round along with free food and accommodation. I am proud to say that these youngsters have lived up to our expectations and vision.

number-1081/Swarajya/Sana

‘रमन के गोठ’ : आकाशवाणी से प्रसारित विशेष कार्यक्रम (दिनांक 11 जून, 2017, समय प्रातः 10.45 से 11.05 बजे)

महिला उद्घोषक
श्रोताओं नमस्कार!
  • आकाशवाणी के विशेष प्रसारण ‘रमन के गोठ’ में हम, सभी श्रोताओं का हार्दिक स्वागत करते हैं, अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम की बाइसवीं कड़़ी के लिए आकाशवाणी के स्टुडियो में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी पधार चुके हैं।
  •  डॉक्टर साहब नमस्कार, बहुत-बहुत स्वागत है इस कार्यक्रम में।
मुख्यमंत्री जी
  • धन्यवाद। आपका भी और अपने रेडियो व टीवी सेट्स के सामने बैठकर मुझे सुन रहे श्रोताओं का भी।
  • जम्मो संगी-जहुंरिया, सियान-जवान, महतारी-बहिनी मन ला जय जोहार।
पुरूष उद्घोषक
  • डॉक्टर साहब, विगत माह आपने लोक सुराज अभियान के बारे में अपने बहुत से अनुभव सुनाए थे। अभियान समाप्त होने पर किस तरह की तस्वीर बनी, इस संबंध में अपने विचार श्रोताओं से साझा करना चाहेंगे क्या ?

मुख्यमंत्री जी
  • लोक सुराज अभियान 2017 को सबसे बड़े सोशल ऑडिट के रूप में याद किया जाएगा।
  • कुल मिलाकर 26 फरवरी से 20 मई तक यह अभियान 84 दिन,  2 हजार 16 घण्टे तक अनवरत चलता रहा। इस दौरान कुल 28 लाख 54 हजार 360 आवेदन आए, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 25 लाख 86 हजार 569, शहरी क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 594 और ऑनलाइन 8 हजार 197 आवेदन थे।
  •  इन आवेदनों के निराकरण का भी कीर्तिमान बना। 93 प्रतिशत अर्थात 26 लाख 55 हजार 833 आवेदनों का निराकरण किया गया।
  • अभियान में आकस्मिक निरीक्षण/अवलोकन/समाधान शिविरों के अवसर पर मैंने 10 हजार 757 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।
  • मैं स्वयं 21 समाधान शिविरों में उपस्थित हुआ, 16 स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया, 18 स्थानों पर समीक्षा बैठक की और 17 शहरों में रात्रि विश्राम किया। पूरे अभियान के दौरान मैंने 185 संगठनों तथा 54 सौ जनप्रतिनिधियों से भेंट की।
  •  लोक सुराज अभियान से यह पता चला कि प्रदेश में लोगों को सर्वाधिक अपेक्षा किस विभाग से है तथा किस तरह की समस्याएं व मांगें उभरकर आई हैं।
  • सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए मिले हैं। इन योजनाओं के प्रति जबरदस्त उत्साह है।
  • कोचियाबंदी को लेकर गांवों में बहुत सकारात्मक वातावरण है।
  • 98 प्रतिशत गांवों में शराब की दुकानें नहीं हैं।
  • नई शराब नीति के कारण प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 27 प्रतिशत तक गिरावट आई है।
  • बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनाए गए।
  •  सभी स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
  • जिलों में अवलोकन के दौरान यह बात उभर कर आई कि प्रदेश में संस्थागत प्रसव में शानदार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
  • लोक सुराज अभियान के दौरान 187 घोषणाएं की गईं तथा 243 निर्देश जारी किए गए। इनमें से 145 प्रकरणों पर अमल पूर्ण हो गया तथा 285 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही जारी है।
  • हमने अच्छा काम नहीं करने वालों को दंडित किया है और अच्छा काम करने वालों की सराहना की है। 300 से अधिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर नगरी जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात् एक वर्ष की संविदा नियुक्ति दी गई।
  •  इस अभियान से जो डेटा बैंक बना है, वह भावी योजनाएं बनाने के काम आएगा। एक बार फिर यह साबित हुआ कि लोक सुराज अभियान, सुशासन की पाठशाला है।
महिला उद्घोषक
  • मुख्यमंत्री जी, पिछले महीने आपने 10वीं, 12वीं के अच्छे नतीजों की चर्चा की थी और बच्चों को संबोधित भी किया था। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के नतीजों में छत्तीसगढ़ के युवाओं का बेहतर प्रदर्शन दिखाई पड़ा है। यह राज्य की योजनाबद्ध कार्य प्रणाली का परिणाम है या युवाओं की अपनी मेहनत और प्रतिभा ?
मुख्यमंत्री जी
  • निश्चित तौर पर संघ लोक सेवा आयोग यानी यू.पी.एस.सी. की परीक्षा बहुत प्रतिष्ठापूर्ण होती है। इस परीक्षा से देश को प्रशासनिक लीडर मिलते हैं। यहां से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनेक बड़े पदों के लिए चयन होता है।
  • सबसे पहले तो मैं उन सभी दर्जनभर प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने मेरिट में अपनी जगह बनाई। मेरी शुभकामनाएं हैं कि यू.पी.एस.सी. मंे चयनित सभी युवाओं को अपने कैरियर में भी शानदार सफलता मिले। वे जहां भी काम करें, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।
  • मैं आज विशेष तौर पर दक्षिण बस्तर के दूरस्थ जिले दंतेवाड़ा के गीदम में पली-बढ़ी बिटिया नम्रता जैन का अभिनन्दन करना चाहता हूं, जिसने छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंक पाए हैं और चयन सूची में प्रथम सौ में शामिल हैं।
  • नम्रता बिटिया ने अपनी लगन, मेहनत, प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है और हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा किया है। दक्षिण बस्तर को लेकर अनेक चर्चाओं के बीच नम्रता ने यह साबित किया है कि दक्षिण बस्तर की बेटी आई.ए.एस. हो सकती है, कलेक्टर बन सकती है। और उसने एक अद्भुत चेतना का संचार बस्तर के साथ ही पूरे प्रदेश में किया है।
  • नम्रता के माता-पिता और उनका परिवार बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने उसे अच्छे संस्कार और आत्मविश्वास दिया। दंतेवाड़ा की स्कूल ‘निर्मल निकेतन’ को भी साधुवाद, कि उसने अपनी एक छात्रा को इस तरह से तैयार किया, कि वह अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मुकाबला कर सके।
  • नम्रता ने यह साबित किया है कि जहां चाह है, वहां राह निकलती है।
  • हम अक्सर कहते हैं कि अबूझमाड़ हो या सुकमा, बीजापुर हो, दंतेवाड़ा या नारायणपुर, ऐसे दूरस्थ, दुर्गम अंचलों से बच्चे
  • आई.आई.टी., एन.आई.टी. में जा रहे हैं। हमारी बात को नम्रता ने आगे बढ़ाया है।
  • बस्तर में हमारी संस्थाएं किस तरह बेहतर काम कर रही हैं, इसका भी एक उदाहरण इस बीच में निकलकर आया। नम्रता जब साक्षात्कार की तैयारी के लिए दिल्ली की एक संस्था पहुंची तो उसे वहां बताया गया कि दंतेवाड़ा में रहकर भी आप, जिला प्रशासन की पहल से संचालित संस्था ‘लक्ष्य’ की मदद ले सकती हैं। और उनका कहना मानकर नम्रता ने दंतेवाड़ा में रहकर ही साक्षात्कार की तैयारी की।
  • इसलिए मैं ‘लक्ष्य’ संस्था और दंतेवाड़ा जिले के अधिकारियों को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने भी अपना योगदान दिया और नम्रता की तैयारी कराई।
  • इस तरह नम्रता आज एक ‘रोल मॉडल’ बन गई है, जिससे प्रदेश की अन्य बेटियों को, दूर गांवों और कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
पुरूष उद्घोषक
  • माननीय मुख्यमंत्री जी, यू.पी.एस.सी. में चयनित युवाओं को राज्य की अन्य संस्थाओं से भी कोई मदद मिली है क्या? क्योंकि नम्रता के अलावा भी 11 युवाओं का चयन हुआ है।
मुख्यमंत्री जी
  • यह बहुत ही गौरव का विषय है कि इस बार हमारे युवाओं ने अच्छी संख्या में सफलता पाई है। डॉ. दीपक शुक्ला, अभिषेक अग्रवाल, अरिहन्त सिंगी, शशांक शेखर, चन्द्रकांत वर्मा, अजय अग्रवाल, नवीन सोनी, डॉ. गगन गिरि गोस्वामी, लाल दास, अदिति पटेल, डॉ. पीयूष लहरे, ये सभी छत्तीसगढ़ के नए सितारे हैं। इन सभी ने अपनी परिस्थितियों से संघर्ष किया है और एक मुकाम हासिल किया है। मैं इन सभी युवाओं का अभिनन्दन करता हूं।
  • आपको यह जानकर खुशी होगी कि यूपीएससी में सफल होने वाले युवाओं में ‘छत्तीसगढ़ ट्रायबल यूथ हॉस्टल’ नई दिल्ली में रहकर पढ़ने वाले लाल दास मूलतः ग्राम परसाही, खैरागढ़ के निवासी हैं, लेकिन उनके पिता श्री गणपत दास भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक थे। लाल दास ने नायब तहसीलदार रहते हुए परीक्षा की तैयारी की। जब उन्होंने नौकरी शुरू की तो अपने पिता को अपने साथ ले आए और अब माता-पिता के साथ ही रहते हैं।
  • डॉ. पीयूष लहरे डोंगरगढ़ के निवासी हैं। उनके पिता श्री पुरूषोत्तम दास भी भिलाई स्टील प्लांट में ऑपरेटर थे। पीयूष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छुईखदान में नौकरी करते हुए परीक्षा की तैयारी की। और साक्षात्कार की तैयारी के समय दिल्ली के यूथ हॉस्टल में रहे।
  • गगन गिरि गोस्वामी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि और कृषक परिवार से हैं। उनके पिता श्री नरेन्द्र गिरि गोस्वामी मुंगेली जिले के लोरमी निवासी हैं।
  • इसके अलावा दिल्ली में ट्रायबल यूथ हॉस्टल में रहकर तैयारी करने वाले 30 युवा राज्य प्रशासनिक सेवा में सफल हुए हैं।
  • वैसे तो प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं होती, लेकिन हमारे प्रदेश के जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हैं, वे अच्छे प्रशिक्षण और सुविधाओं की कमी के कारण पिछड़ न जाएं, इसलिए हमने दिल्ली में ‘उत्कर्ष’ के नाम से यह ट्रायबल हॉस्टल संचालित किया है, जहां प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की कोचिंग दी जाती है। जहां कोचिंग, आवास, भोजन जैसी सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
  • मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी है कि युवाओं ने हमारी सोच को सही साबित करके दिखाया है।
महिला उद्घोषक
  • माननीय मुख्यमंत्री जी, 21 जून फिर आ रहा है। हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से हम योग को विश्व मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने में सफल हुए हैं। इस वर्ष तीसरा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस अवसर पर आप अपने श्रोताओं को क्या कहना चाहेंगे?
मुख्यमंत्री जी
  •  मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को एक बार फिर साधुवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे योग को अन्तरराष्ट्रीय गौरव का विषय बना दिया।
  •  इस वर्ष हम तीसरा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, जिसे लेकर माननीय मोदी जी ने यह आव्हान किया है कि इस तृतीय विश्व योग दिवस को यादगार बनाने के लिए एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ योग करें।
  •  दादा-दादी या नाना-नानी के साथ माता-पिता और बच्चे मिलकर योग करें तो इससे तीन पीढ़ी एक साथ जुटेगी।
  •  इस तरह हम योग को सेहत के साथ सम्बन्धों का माध्यम भी बना सकते हैं।
  • योग वास्तव में निरोग रहने की कला है। योग अपने आपको तरो-ताजा और प्रसन्नचित्त बनाए रखने का जरिया है। इससे हम अपने तन और मन के साथ विचारों को भी जोड़ते हैं। और इस तरह अन्तरात्मा की शुद्धि भी करते चलते हैं।
  • सोचिए, कि नियमित रूप से योग करने से आपका परिवार, बच्चे तेजस्वी बनेंगे तो इसका कितना फायदा होगा।
  •  ‘प्रिवेंटिव हेल्थ केयर’ से एक ओर जहां हम दवाओं पर होने वाला खर्च बचाते हैं, वहीं बीमारी से होने वाले सैकड़ों तरह के नुकसान भी बचाते हैं।
  • मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ में हमने स्कूल स्तर से योग शिक्षा देने की व्यवस्था की है। योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। योग को लेकर हर उम्र, हर वर्ग के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और शासकीय, अर्द्धशासकीय, स्वयंसेवी संगठनों को हमने योग के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया है।
  • 21 जून को हमारे राज्य में योग का बड़ा ही उत्साहजनक वातावरण दिखाई पड़ेगा। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप जहां कहीं भी हों, योग जरूर करें। और 21 जून के योग दिवस को शानदार सफलता दिलाएं।
  •  माननीय मोदी जी ने कहा है कि तीन पीढ़ियां योग करते हुए अपनी तस्वीर 'NarendraModiApp' पर, ‘ MyGov’ पर भेजें।
पुरूष उद्घोषक
  • डॉ. साहब, इस साल अच्छे मानसून की भविष्यवाणी की गई है। वास्तव में अच्छा मानसून किसान भाई-बहनों और उनके परिवारजनों के लिए एक वरदान की तरह ही है। बारिश का मौसम उम्मीदों का मौसम होता है। खुशियों के बीज बोने का मौसम होता है। क्या तैयारी है सरकार की?
मुख्यमंत्री जी
  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार एक निर्धारित समय-सीमा में किसानों की आय दोगुनी करने का आव्हान किया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है और कृषि लागत कम करने, कृषि उत्पादन बढ़ाने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
  • हमारे प्रदेश में खरीफ मौसम में ही सबसे ज्यादा खेती होती है। अच्छे मानसून से धान की पैदावार सबसे ज्यादा होती है। परम्परागत रूप से ज्यादातर किसान भाई धान की फसल लेते हैं।
  • इस वर्ष खरीफ 2017 में 48 लाख हेक्टेयर रकबे में बोनी का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 36 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान बोया जाएगा।
  • लगभग 4 लाख हेक्टेयर में दलहन, 3 लाख हेक्टेयर से अधिक में तिलहन तथा लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर में साग-सब्जी, गन्ना आदि लगाने का कार्यक्रम बनाया गया है।
  • इस तरह इस वर्ष अनाज, दलहन, तिलहन, साग-सब्जी मिलाकर 91 लाख 76 हजार मीट्रिक टन फसल का उत्पादन अनुमानित है।
  • मैं अन्नदाताओं से यह कहना चाहता हूं कि आप अपना काम बिना किसी चिंता के करें। हमने उनके लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं।
  • किसानों की मदद के लिए 7 लाख 45 हजार क्विंटल बीजों का भण्डारण किया गया है। इसी तरह 10 लाख 65 हजार मीट्रिक टन खाद का इंतजाम भी किया गया है, ताकि किसानों को खाद-बीज समय पर मिल सके।
  • हम किसानों को बिना ब्याज के अल्पकालीन कृषि ऋण दे रहे हैं। खरीफ मौसम के लिए 3 हजार 200 करोड़ रू. का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह नगद तथा कृषि आदान सामग्री की सुगम व्यवस्था भी की गई है।
  • इसके तहत क्षेत्रवार माटी और जलवायु के अनुरूप विशिष्ट फसल को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • उदाहरणस्वरूप सरगुजा संभाग में जवाफूल, विष्णुभोग, लक्ष्मीभोग, टाऊ, रामतिल, कोदो, बस्तर संभाग में बादशाह भोग, रेड राइस, लघु धान्य फसलें रामतिल एवं कुल्थी तथा मैदानी क्षेत्रों में दुबराज, विष्णुभोग, तुलसी मंजरी, लाल झुनगा एवं कुल्थी को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि अच्छी किस्म की उपज हो, जिसे बाजार में ऊंचा दाम मिले।
  • इसी प्रकार मिट्टी और जलवायु के अनुसार जिलावार, क्षेत्रवार कार्ययोजना बनाई गई है।
  • मिट्टी की जांच के लिए हमने ‘मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन योजना’ संचालित की है, जिसके तहत प्रथम चरण में 40 लाख किसानों की खेती की जमीन की जांच करके ‘मिट्टी स्वास्थ्य पत्र’ दिया जा चुका है।
  • मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि हर दो साल में अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराएं और स्वास्थ्य पत्रक में की गई अनुशंसा के आधार पर खाद और सूक्ष्म पोषक तत्व डालें।
  • भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। अतः जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है, वे बनवा लें।

महिला उद्घोषक
  • माननीय मुख्यमंत्री जी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भी क्या अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए? बारिश के साथ संक्रमण और बीमारियों का एक दौर भी आता है। ऐसे में लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए? और सरकार ने क्या इंतजाम किया है?
मुख्यमंत्री जी
  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के लिए जो फसल बीमा योजना लागू की है, वह सिर्फ बारिश न होने से संबंधित नहीं है, उसका बहुत व्यापक दायरा है। खेतों पर खड़ी या खलिहानों पर रखी फसल को आग, पानी व अन्य तरह से सुरक्षा देने के लिए भी यह योजना एक वरदान है।
  • इस योजना में नाममात्र की दर 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ही पूरी फसल का बीमा कराया जाता है।
  • प्रदेश में धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, उद्यानिकी फसल को बीमा के दायरे में लाया जा चुका है।
  • ऋण लेने वाले किसानों के अलावा अऋणी किसान अर्थात् जो किसान कर्ज नहीं लेते और जिसमें भू-धारक तथा बटाईदार भी शामिल हैं, सभी को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
  • विगत वर्ष खरीफ तथा रबी फसल को मिलाकर राज्य में 16 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला, जिसके लिए कुल 340 करोड़ रू. की राशि प्रीमियम के रूप में सरकार द्वारा दी गई, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की 50-50 प्रतिशत की भागीदारी होती है।
  • इस वर्ष भी फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
  • ऋणी किसानों का बीमा तो संबंधित बैंक से हो जाता है, लेकिन गैर-ऋणी किसानों को आवेदन करना पड़ता है। अतः गैर-ऋणी किसान भाई सावधानी बरतते हुए, समय पर आवेदन कर दें।
  • बाढ़ जैसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन बल को सतर्क कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में 72 बोट दी गई हैं। सभी संभागीय मुख्यालयों में ‘आपदा प्रबंधन बल’ की तैनाती की गई है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिलों में उपलब्ध अमले के साथ समन्वय करेंगे। समस्त जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी सतर्क रहेगा।
  • बारिश के मौसम में होने वाले संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की गई है। इस दौरान पीने के लिए उबला हुआ या अन्य तरीकों से स्वच्छ किया गया पानी पीना चाहिए। पास-पड़ोस की जगहों में तो सफाई रखना ही चाहिए साथ ही अपने शरीर पर भी ध्यान देना चाहिए। किसी भी तरह से अस्वस्थ होने पर शीघ्र चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए।
  • प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं भी संक्रामक बीमारी फैल न पाए।
  • जहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग की प्रणाली नहीं लगी है, वहां तत्काल लगाना चाहिए और जहां लगी है, वहां पहली बारिश के पानी से छत धुलने के बाद इसका उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
पुरूष उद्घोषक
  • श्रोताओं! आपकी प्रतिक्रियाएं हमें आपके पत्र, सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर के साथ SMS से भी बड़ी संख्या में मिल रही हैं। इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।
  • आगे भी आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में RKG के बाद स्पेस लेकर अपने विचार लिखकर 7668-500-500 नम्बर पर भेजते रहिए और संदेश के अंत में अपना नाम और पता लिखना ना भूलें।
मुख्यमंत्री जी
  • सोशल मीडिया तथा पत्रों के माध्यम से बहुत से श्रोताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और शादी-ब्याह पर होने वाले खर्च पर अंकुश लगाने का समर्थन किया है।
  •  श्री सुरेश चंद्राकर ने लिखा है कि समृद्ध और समर्थ लोग दिखावा बंद करेंगे तो समाज पर जल्दी असर होगा।
  • श्री खूबचंद पारख, डॉ. आशुतोष तिवारी, श्री महेन्द्र सिंह, डॉ. खेमराज सोनवानी ने युवाओं को आगे बढ़कर शादी-ब्याह तथा अन्य सामाजिक-मांगलिक कार्यक्रमों को सादगी से करने की बात कही है।
  • श्री अवधेश दुबे ने भू-जलस्तर को गिरने से रोकने के लिए रेनवाटर हार्वेस्ंिटग के लिए सरकार सहित समाज के अन्य लोगों से गंभीर प्रयास करने का अनुरोध किया है।
  • मैं सभी से अपील करता हूं कि पानी और हरियाली के लिए हर संभव मदद करें। बारिश के मौसम का भरपूर उपयोग जल संवर्धन और पेड़-पौधे लगाने में करें।
  • मैं आप सबको याद दिलाना चाहूंगा कि जुलाई से पूरे छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण का एक महाअभियान हम चलाने वाले हैं। जहॉ गांव-गांव में, स्कूलों में, आंगनवाड़ी में, खुली जगहांे में, मैदानों में और सभी 27 जिलों में यह अभियान चलेगा।
  •  जिसमें हमारा लक्ष्य है इस बार 8 करोड़ से ज्यादा पौधा लगाने का, आप सब इसके लिये तैयार रहें। हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाने के लिए आप सबका योगदान हो, समूह में जो वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सम्मिलित होता है, उन सबको पहले से ही उनकी जानकारी जिला कलेक्टर को देनी चाहिये।
  • इस अभियान को हम 1 जुलाई से प्रारम्भ करके अगस्त के दूसरे सप्ताह तक चलायेंगे। आप सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ का और देश का सबसे बड़ा वृक्षारोपण अभियान सफल होगा। हम 8 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे और आप सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाने में हम सफल होंगे।
  • आप सबको धन्यवाद

महिला उद्घोषक
  • और श्रोताओं, अब बारी है ‘क्विज’ की।
  • तेरहवें ‘क्विज’ का प्रश्न था-
  • वर्ष 2017 को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का कौन सा वर्ष मनाया जा रहा है ?
  •  जिसका सही जवाब है- (B) शताब्दी वर्ष
  • सबसे जल्दी जिन पांच श्रोताओं ने सही जवाब भेजे हैं, उनके नाम हैं-
1.  श्री अंकित जायसवाल, सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम
2. श्री प्रीतम दास, पंचशील नगर, रायपुर
3.  श्री अजय प्रधान, सरायपाली, जिला गरियाबंद
4.   यशवंत जायसवाल, सीपत, जिला बिलासपुर
5. कुमारी गरिमा, पुरानी बस्ती, रायपुर


पुरूष उद्घोषक
  • और श्रोताओं अब समय है चौदहवंे क्विज का, सवाल है-
  • पहला ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ कब मनाया गया ?
  • इसका सही जवाब  (A) सन् 2015
  •                           (B) सन् 2016
इनमें से कोई एक है।
  • अपना जवाब देने के लिए, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में फ। लिखें और स्पेस देकर A या B जो भी आपको सही लगे, वह एक अक्षर लिखकर 7668-500-500 नम्बर पर भेज दें। साथ में अपना नाम और पता अवश्य लिखें।
  • आप सब ‘रमन के गोठ’ सुनते रहिए और अपनी प्रतिक्रियाआंे से हमें अवगत कराते रहिए। इसी के साथ आज के अंक का हम यहीं समापन करते हैं। अगले अंक में 9 जुलाई को होगी आपसे फिर मुलाकात। तब-तक के लिए दीजिए हमें इजाजत। नमस्कार।

रायपुर : प्रदेश के स्टील उद्योग को मिली राहत : बिजली खपत में दी 1.40 रूपए प्रति यूनिट की छूट

रायपुर, 11 जून 2017

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्टील उद्योगों को बिजली की खपत में प्रति यूनिट एक रूपए 40 पैसे की छूट देने का निर्णय लिया है। ऊर्जा विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग एक अप्रैल 2017 से नई विद्युत दरें लागू की गई हैं। राज्य के स्टील उद्योग प्रतिस्पर्धा में बने रहें, इसे ध्यान में रखकर जनहित में प्रदेश सरकार ने उन्हें यह छूट देने का निर्णय लिया है। ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 132 के.व्ही., 33 के.व्ही. और 11 के.व्ही. पर बिजली प्राप्त कर रहे राज्य के सभी स्टील उद्योग जो एच.व्ही-4 टैरिफ के अंतर्गत विद्युत सप्लाई कर रहे हैं, उन्हें एक अप्रैल 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक की अवधि में बिजली खपत पर देय ऊर्जा प्रभार में प्रति यूनिट एक रूपए 40 पैसे की छूट मिलेगी। ऊर्जा विभाग का यह आदेश 27 मई 2017 को जारी कर दिया गया है। 

क्रमांक-1085/स्वराज्य

Raipur : Rs. 1.40 waiver per unit on electricity to steel industry

 Raipur, 11 June 2017 

 The State Government decided in principle to waive Rs 1.40 per unit consumption on electricity to steel industry.  The Energy Department issued a circular to this effect at Mantralaya (Mahanadi). The new price structure came into effect from 1 April 2017. The main aim is to keep the steel industry in competitive environment.  

1085/Swarajya/Pradeep

Raipur : 'Raman Ke Goth' at Gad Kalewa

Raipur, 11 June 2017

 The visitors to Gad Kalewa located at Mahant Ghasidas Museum premises heard Chief Minister's 'Raman Ke Goth' with rapt attention. Dr. Raman Singh in his monthly Akashwani broadcast gave details of his 'Lok Suraj' mission. He congratulated the students who came out in flying colours in the Union Public Service Commission examinations and wished them a bright future. Chief Minister called upon the listeners and citizens to participate in huge numbers in the International Yoga Day on 21 June. The farmers were updated on soil testing, Crops' Insurance Scheme, Interest free short-term loans,  Kharif season seeds and several other issues related to farming. Chief Minister also spoke on monsoon related diseases, preventions and large-scale afforestation mission in the month of July. Flood and disaster management details were also broadcast. Mr. Pawan Sahu, Mr.  Yuvraj Sahu and Ms. Kushboo Sahu felt inspired on hearing the candidates who have passed out of Union Public Service Commission (U.P.S.C.) examinations.

1084/Chowdhary/ Pradeep

रायपुर : गढ़ कलेवा में ‘रमन के गोठ’

रायपुर, 11 जून 2017
 

 
आकाशवाणी रायपुर से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ आज यहां संस्कृति विभाग के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में स्थित गढ़कलेवा में लोगों ने ध्यान से सुना। रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री ने लोक सुराज अभियान के अनुभवों को बताया। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले प्रदेश के युवाओं को और परीक्षा के लिए तैयारी करवाने वाली संस्थाओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोगों से योग करने का आव्हान किया। किसानों को मिट्टी परीक्षण, फसल बीमा योजना, बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण एवं खरीफ मौसम में बीज, खाद भंडारण की जानकारी रेडियो वार्ता में दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बरसात में संक्रामक बीमारियों से बचाव, रोकथाम के लिए उपाय और जुलाई माह में प्रारंभ होने वाले वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी। बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी वार्ता के दौरान दी गई। रेडियो वार्ता सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री पवन साहू, युवराज साहू एवं खूशबू साहू ने कहा कि उन्हें प्रदेश के युवाओं द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता की जानकारी से प्रेरणा मिली। इसी तरह से अन्य श्रोताओं ने वृहद् स्तर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम, खेती किसानी की जानकारी एवं वार्ता में अन्य जानकारी को सार्थक बताया। 
 
क्रमांक-1084/चौधरी

रायपुर : गांधी मैदान में मजदूरों ने सुना रमन के गोठ

रायपुर, 11 जून 2017


आकाशवाणी केन्द्र रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘रमन के गोठ’ को आज यहां गांधी मैदान स्थित चावड़ी में मजदूरों ने उत्साह के साथ सुना। श्रीमती जानकी ने त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  ने आज अपने वार्ता में धीरे-धीेरे गांवों में शराबबंदी की ओर आगे बढ़ने की बात कही है। श्रीमती जानकी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे जहां घरेलू हिंसा में कमी आएगी, वहीं शराब के दुष्परिणामों से निजात मिलेगी। ग्राम दोंदेखुर्द से मजदूरी करने आए श्री तुलसीदास ने कहा कि वे सीमांत किसान है। वह मजदूरी के साथ कृषि मजदूरी का कार्य भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने रमन के गोठ में प्रदेश में संभावित अच्छे मानसून की जानकारी दी। किसानों के लिए बारिश के पहले ही बीज और खाद की पर्याप्त भण्डारण होने की बात बताई। यह किसानों के हित में सराहनीय कदम है। श्रीमती नंदकुंअर वंशकारी सहित सर्वश्री मेश्राम विश्वकर्मा, महेश साहू, गंगा, सोनू खान, शिवकुमार साहू, संपत शिन्दे और विरेन्द्र ने रमन के गोठ सुना।      

क्रमांक-1083/ओम

रायपुर : रेडियो श्रोता संघ के सदस्यों ने सुना ‘रमन के गोठ’

रायपुर, 11 जून  2017


आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आज प्रसारित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ 22वीं कड़ी को आज यहां ‘चौपाल‘ में छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के सदस्यों ने सामूहिक रूप से सुना। श्रोता संघ के सरंक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के निवास परिसर में बड़ी संख्या में रेडियो श्रोता एकत्रित हुए थे। श्री बजाज ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते मुख्यमंत्री के आज के प्रसारण को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी का मौसम है। मुख्यमंत्री के रेडियों प्रसारण में सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए किए जारहे काम के बारे में जानकारी मिली। प्रदेश के युवाओं ने यूपीएससी में चयनित होकर राज्य का गौरव बढ़ाया है यह हम सबके लिए खुशी की बात है। राज्य में 21 जून को तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बनाने के बारे में भी जानकारी मिली। मुख्यमंत्री ने अपनी रेडियो वार्ता में प्रधानमंत्री की योजनाओं की जानकारी भी दी है। रेडियो श्रोता संघ के सदस्य श्री मोहन लाल देवांगन ने कहा कि वे पिछले 20 वर्ष रेडियो सुन रहे हैं और श्रोता संघ से भी जुड़े हैं। श्री बजाज ने रेडियो श्रोताओं से भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में प्रेरक की भूमिका निभाने का आव्हान किया है। कार्यक्रम में सर्वश्री दुर्गा प्रसाद जोगी, रतन जैन, प्रकाश शर्मा, परसराम साहू, रेडियो श्रोता उपस्थित थे।
क्रमांक-1082/पाराशर

Saturday, 10 June 2017

कैप्शन : राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज प्रदेश स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘शक्ति’ का आयोजन किया गया...

रायपुर, 10 जून 2017

राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज प्रदेश स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘शक्ति’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह, प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री रमशीला साहू , लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, संसदीय सचिव श्रीमती चंपा पावले, नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय सहित अनेक विशिष्ट जन शामिल हुए।

पूरे देश में जाने जाते हैं छत्तीसगढ़ के ‘चाऊंर वाले बाबा’: श्री अमित शाह : महिला सशक्तिकरण की ओर तेजी से अग्रसर छत्तीसगढ़: डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 10 जून 2017

वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को खाद्यान्न सुरक्षा देने और उनके लिए केवल एक रूपए किलो में चावल की व्यवस्था करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज पूरे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कच्छ से असम तक ‘चाऊंर वाले बाबा’ के नाम से जाने जाते हैं।

श्री अमित शाह आज यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘शक्ति’ को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन बूढ़ातालाब के सामने इंडोर स्टेडियम में किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौर सुजला योजना और नोनी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में कई हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि के चेक वितरित किए गए।


मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री अमित शाह ने देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बेहतर संचालन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा उनकी सरकार की विशेष रूप से प्रशंसा की। श्री शाह ने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड घर की वरिष्ठ महिला के नाम पर जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों का एक अनुकरणीय उदाहरण है। श्री अमित शाह ने कहा - छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कुपोषण मुक्ति अभियान जनभागीदारी से संचालित किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ कुपोषण से मुक्त होगा। श्री शाह ने छत्तीसगढ़ में स्त्री-पुरूष अनुपात का उल्लेख करते हुए इस बात पर खुशी जताई कि राज्य में बेटियों की संख्या राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, जो अन्य प्रदेशों के लिए भी अनुकरणीय है। श्री शाह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सेना में महिलाओं की भर्ती, कामकाजी महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश में वृद्धि, गर्भवती महिलाओं को छः हजार रूपए की राशि प्रदान करना, मुद्रा बैंक में महिलाओं के लिए ऋण प्रदाय आदि के बारे में बताया।


     सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा - छत्तीसगढ़ की सभी दिशाओं में शक्ति स्वरूपा देवियां विराजमान हैं। यहां जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत भी महिलाओं के लिए होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशनकार्ड महिलाओं के नाम पर किया गया है और लगभग 60 लाख राशनकार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेटियों को कक्षा पहली से बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।

     डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य की वयोवृद्ध महिला कुंवरबाई ने बकरी बेचकर हुई आमदनी से शौचालय निर्माण कर एक मिसाल कायम किया है। श्रीमती कुंवरबाई के इस कार्य की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशंसा की है और देशवासियों के लिए अनुकरणीय बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में 66 हजार से अधिक महिला स्व-सहायता समूह है, जिन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाकर स्वावलम्बी व आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। मुद्रा योजना, जनधन योजना का लाभ प्रदेश की महिलाएं ले रही हैं। तीन स्तरीय पंचायती राज के तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। हमारे प्रदेश की 55 प्रतिशत महिलाएं जन प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आयीं है। ये हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। नोनी सुरक्षा योजना, 102 महतारी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना से महिलाओं को लाभ मिल रहा है। महिलाओं के विकास के साथ ही प्रदेश सरकार विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है।

     सम्मेलन के प्रारंभ में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। प्रदेश में 8 लाख से अधिक महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़ी है। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज के तहत कुल 1 लाख 70 हजार 543 जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए है, जिसमें से 93 हजार 984 महिलाएं हैं। सभी महिलाएं अपने दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन कर रही हैं। राज्य में 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है, जो कि गुणवत्ता केन्द्र के रूप में उभर रहे हैं। 45 हजार से अधिक आंगनबाड़ी मित्र सरकार को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हमारा प्रदेश महिला सशक्तिकरण के साथ ही विकसित राज्य की ओर अग्रसर है।

     सम्मेलन में सौर सुजला योजना के तहत श्रीमती पुष्पा बारले और सुमित्रा कश्यप को 3 एच.पी. का सबमर्सिबल पम्प प्रदान किया गया। स्टैण्ड अप इंडिया के तहत लक्ष्मी बाघ को बुटिक मैन्यूफैक्चरिंग तथा सोनी सुपरमॉल के लिए शारदा सोनी को 25-25 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। मुद्रा योजना के तहत सुमन साहू को ई-रिक्शा के लिए एक लाख 59 हजार रूपए और उमाबाई बेर को व्यवसाय के लिए 90 हजार रूपए का चेक दिया गया। पीएम आवास योजना,उज्जवला योजना, प्रकाश एलईडी बल्ब योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, छत्तीसगढ़ महिला ऋण कोष योजना, सक्षम योजना और आंगनबाड़ी व बालमित्र योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी और श्री नवीन मार्कण्डेय पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में महिलाओं सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता ने आभार व्यक्त किया।
क्रमांक-1076/सांडिया/कोसरिया


मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायपुर, 10 जून 2017

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज सवेरे राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब के किनारे लगभग साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह, प्रदेश सरकार के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मानव श्रृंखला में शामिल बच्चों और नागरिकों ने लोगों को चौबीसों घंटे ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पीपल लगाने का भी आव्हान किया।

   क्रमांक-1075/स्वराज्य

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और श्री अमित शाह ने गिरौदपुरी धाम में की पूजा अर्चना : विशाल जैतखाम का किया अवलोकन

रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की।  उन्होंने वहां कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का भी अवलोकन किया। श्री अमित शाह ने कहा - यह विशाल जैतखाम गुरूबाबा घासीदास के सत्य, अंहिसा और परोपकार के प्रेरक उपदेशों आधारित जीवन-दर्शन के प्रति देश और दुनिया की आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्री शाह ने वास्तुकला की दृष्टि से इसके निर्माण की भी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है। नई दिल्ली स्थित कुतुबमीनार की ऊंचाई 72 मीटर है, जबकि यह विशाल जैतखाम उससे पांच मीटर ज्यादां ऊंचा है।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्त संरक्षण मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, लोक सभा सासद (जांजगीर-चॉपा) श्रीमती कमला पाटले, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगडे, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े  बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकडे़, संसदीय सचिव श्री अंब्रेश जांगड़े, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक अहिवारा श्री सांवला राम डाहरे, पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पूजा अर्चना में शामिल हुए।

क्रमांक 1074/सुदेश

देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाने की प्रेरणा शहीद वीरनारायण सिंह से मिली: डॉ. रमन सिंह

सोनाखान की शौर्य भूमि हर देशभक्त के लिए वंदनीय: श्री अमित शाह
मुख्यमंत्री ने किया ऐलान - सोनाखान में लगेगी अमर शहीद की कांस्य प्रतिमा 
तालाब और वीरनारायण सिंह के 
पैतृक मकान के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए मंजूर
 रायपुर, 10 जून 2017

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि - देश का पहला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सुरक्षा कानून बनाने और राज्य में गरीबों को सिर्फ एक रूपए किलो में चावल देने की प्रेरणा छत्तीसगढ़ सरकार को अमर शहीद वीरनारायण सिंह से मिली है, जिन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान छत्तीसगढ़ की अपनी जन्म स्थली और कर्मभूमि सोनाखान क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को भूख से बचाने के लिए एक सम्पन्न व्यक्ति के भंडार से अनाज निकलवा कर अकाल पीड़ित जनता में वितरित कर दिया और उनके जीवन की रक्षा की।
मुख्यमंत्री ने आज बलौदाबाजार जिले के सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गौर सिंग का मुकुट पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।  डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा - सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद कांस्य प्रतिमा जल्द लगवायी जाएगी। डॉ. सिंह ने वहां अमर शहीद के पैतृक मकान और स्थानीय तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए मंजूर करने की भी घोषणा की। डॉ. सिंह ने कहा - वीरनारायण सिंह को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद होने का गौरव प्राप्त है। 
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कहा - सोनाखान की शौर्यभूमि हर देशभक्त के लिए वंदनीय है। श्री शाह ने कहा - यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे छत्तीसगढ़ के वनांचल की एक ऐसी जगह पर आने का मौका मिला, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह की जन्म और कर्मभूमि भी है। श्री शाह ने कहा वीरनारायण सिंह ने सन् 1857 में देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन में अपना ऐतिहासिक योगदान दिया और शहीद हो गए। उन्होंने संपन्न लोगों के गोदाम से अनाज निकलवा कर गरीबों को दिलवाया। आजादी के संघर्ष के लिए उनका योगदान इतिहास में अमर हो गया। श्री शाह ने कहा - जय-पराजय संख्या के आधार पर होती है, लेकिन देशभक्ति और वीरता कभी कम नहीं होती। अमर शहीद वीरनारायण सिंह ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और गरीबों की सेवा की ऐसी ज्योत जलायी जो सबके लिए प्रेरणादायक है। श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री द्वारा सोनाखान में वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा लगवाने की घोषणा का स्वागत किया। श्री शाह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान है।  कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह और श्री अमित शाह ने शहीद वीरनारायण सिंह के वंशज सर्वश्री राजेन्द्र सिंह दीवान, रामसिंह, अंजोर सिंह और श्रीमती जीराबाई को शॉल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सिहावा क्षेत्र के विधायक श्री श्रवण मरकाम, अंतागढ़ के विधायक श्री भोजराज नाग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री विकास मरकाम, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय और ग्राम पंचायत सोनाखान की सरपंच श्रीमती हेमलता यादव सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने और आभार प्रदर्शन श्री विकास मरकाम ने किया। हेलीकॉप्टर से सोनाखान पहुंचने पर मुख्यमंत्री और श्री अमित शाह ने सबसे पहले वीरनारायण सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि दी।  

क्रमांक-1073/राजेश

Shaheed Veer Narayan Singh was the source of inspiration in formulating Nation's first Food Security Act : Dr Raman Singh

Valorous land of Sonakhan is venerable for every patriot : Mr Amit Shah
Chief Minister's announcement- Bronze Statue of Shaheed Veer Narayan Singh to be erected in Sonakhan
Rs 15 lakh sanctioned for renovation of ancestral house of Veer Narayan Singh and a pond
Raipur, 10 June 2017


Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh said that Chhattisgarh Government got the inspiration of formulating nation's first food security and nutrition security law to distribute rice to poor families of state at nominal rate of Rs 1/kg, from Shaheed Veer Narayan Singh, who in 1856 years had extorted food grains from store of an elite family and distributed it to drought-affected hungry farmers and villagers of Sonakhan and saved their lives.
In his address to the programme organized in Sonakhan area of Balodabazar district today, Chief Minister expressed the aforementioned thoughts. Senior leader Mr. Amit Shah also attended the programme as Chief Guest. Dr Singh accorded Mr. Shah a warm welcome by adorning him with 'Gaur Sing' headgear. Dr Raman Singh said- a life-size bronze statue of Shaheed Veer Narayan Singh will be erected in Sonakhan. Dr Singh also announced sanction of Rs 15 lakh for renovation of Veer Narayan Singh's ancestral home and a local pond. Dr Singh said- Veer Narayan Singh has been entitled as the first martyr of Chhattisgarh in Indian Freedom Movement.
As Chief Guest of the programme, veteran leader Mr. Amit Shah said- this valorous land of Sonakhan is sacred for every patriot. Mr. Shah said- I feel fortunate to have visited this place of Chhattisgarh, where the freedom fighter Shaheed Veer Narayan Singh was born. Mr. Shah said that Veer Narayan Singh had made tremendous contribution in the fight for independence against British rule in year 1857. His love for the country and compassion for poor people is inspiring for entire humanity. Mr. Amit Shah welcomed Dr Singh's announcement of putting up life-size bronze statue in Sonakhan. Mr. Shah said that it is a way of honoring all the freedom fighters of Chhattisgarh. In the programme, Dr Raman Singh and Mr. Amit Shah felicitated the successors of Shaheed Veer Narayan Singh Mr. Rajendra Singh Diwan, Mr. Ramsingh, Mr. Anjor Singh, and Mrs. Jeerabai with shawl and 'shreefal'.
On the occasion, State Government's Forest Minister Mr. Mahesh Gagda, School Education and Tribal Caste Development Minister Mr. Kedar Kashyap, Ex-Vidhan Sabha Seaker Mr. Dharamlal Kaushik, MLA of Sihava area Mr. Shravan Markam, MLA of Antagarh Mr. Bhojraj Nag, Member of State Scheduled Tribe Commission Mr. Vikas Markam, MP Ms Saroj Pandey, Sarpanch of Gram Panchayat Sonakhan Mrs. Hemlata Yadav, many public representatives and a large number of villagers were present. The programme was conducted by Tribal Caste Development Minister Mr. Kedar Kashyap and vote of thanks was proposed by Mr. Vikas Markam. Immediately after reaching Sonakhan via helicopter, Chief Minister and Mr. Amit Shah visited the 'samadhi' of Veer Narayan Singh and paid courteous floral tribute.

number-1073/Rajesh/Sana

मुख्यमंत्री निवास में 15 जून को होगा ‘जनदर्शन’

रायपुर, 10 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 15 जून को सवेरे 10 बजे ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ‘जनदर्शन’ में राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिनिधि मंडलों, किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे।   
क्रमांक-1080/स्वराज्य

कैप्शन : वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ यहां माना विमानतल मार्ग पर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की

रायपुर, 10 जून 2017
वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ यहां माना विमानतल मार्ग पर श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की।  

मुख्यमंत्री ने पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

 रायपुर, 10 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री शुक्ला का आज राजनांदगांव से पांच किलोमीटर दूर ग्राम बागतराई से लौटते समय आकाशीय बिजली (गाज) की चपेट में आने पर निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। डॉ. सिंह ने इस हादसे में घायल उनके सहयात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
   क्रमांक-1078/स्वराज्य

आकाशवाणी से आज ‘रमन के गोठ’ की 22वीं कड़ी का प्रसारण

रायपुर, 10 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 22वीं कड़ी का प्रसारण कल 11 जून को सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से होगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र इस कार्यक्रम को एक साथ रिले करेंगे। आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता बस्तर अंचल की प्रमुख सम्पर्क बोली ‘हल्बी’ में और आकाशवाणी के अम्बिकापुर केन्द्र से ‘सरगुजिहा’ बोली में भी किया जाएगा। दोनों केन्द्रों से इसका प्रसारण रात्रि 8 बजे से 8.20 बजे होगा। अगले दिन सोमवार 12 जून को दूरदर्शन के रायपुर केन्द्र से अपरान्ह 3.30 बजे से 3.50 बजे तक ‘रमन के गोठ’ का प्रसारण देखा जा सकेगा। कल 11 जून सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आईबीसी 24, ईटीवी, जी-न्यूज, सहारा समय, साधना न्यूज, स्वराज एक्सप्रेस आदि प्राइवेट समाचार चैनल और स्थानीय एफएम रेडियो चैनल द्वारा भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। 
क्रमांक-1077/स्वराज्य

अमर शहीद वीर नारायण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि

 रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ अमर शहीद वीरनारायण सिंह की जन्म और कर्मभूमि सोनाखान में उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 
क्रमांक-1072/स्वराज्य

Courteous tribute to Shaheed Veer Narayan Singh

Raipur, 10 June 2017


Chief Minister Dr Raman Singh and senior leader Mr. Amit Shah today paid courteous floral tribute to 'samaadhi' of Shaheed Veer Narayan Singh at his birthplace Sonakhan in Chhattisgarh. On the occasion, Vidhan Sabha Speaker Mr. Gaurishankar Agrawal, Forest Minister Mr. Mahesh Gagda, Tribal Caste and Scheduled Caste Development Minister Mr. Kedar Kashyap, Ex- Vidhan Sabha Speaker Mr. Dharamlal Kaushik, Ex-MP Ms Saroj Pandey and a large number of public representatives and villagers were also present.
number-1072/Swarajya/Sana

रायपुर : पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान कार्यक्रम

 रायपुर, 10 जून 2017
राज्य शासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत कल रविवार 11 जून को यहां व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शाम पांच बजे सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर ‘युगऋषि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवन यात्रा और विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर एकात्म मानव दर्शन, अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेशचंद्र शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे। 
क्रमांक-1079/स्वराज्य

रायपुर : राजधानी को साफ और हरा-भरा बनाने का संकल्प

रायपुर, 10 जून 2017

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज सवेरे यहां कटोरा तालाब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने सभी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी। उन्होंने रायपुर शहर में पीपल के 25 हजार पौधे लगाने के अभियान का भी शुभारंभ किया और स्वयं वहां पर इस वृक्ष के पौधे लगाए। डॉ. सिंह और श्री शाह ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसहयोग से आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और नागरिकों ने शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनानेे तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा नागरिक उपस्थित थे। 
क्रमांक-1071/स्वराज्य

Pledge to make capital city clean and green

Raipur, 10 June 2017

In a programme organized under Clean India Mission today at Katora Talab, Chief Minister Dr Raman Singh and veteran leader Mr. Amit Shah administered pledge of protecting environment and maintaining cleanliness. Inaugurating this drive of planting 25 thousand peepal saplings in Raipur city, Dr Singh and Mr. Shah themselves planted saplings and praised the concept of this drive, extending warm wishes for its success. In this programme organized in association with Chhattisgarh Environment Conservation Board, school children and other people pledged to make their city clean and green. The programme was attended by State Government's Agriculture and Water Resource Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Urban Administration and Development Minister Mr. Amar Agrawal, MP Mr. Ramesh Bais, MP Mr. Ramvichar Netam, MLA Mr. Shrichand Sundrani, other public representatives and senior administrative officials, along with a large number of school children and common people.
number-1070/Swarajya/Sana

राजधानी रायपुर में लगेंगे पीपल के 25 हजार पौधे: चौबीसों घंटे देंगे ऑक्सीजन : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और श्री अमित शाह ने किया अभियान का शुभारंभ

साढ़े तीन हजार बच्चों और नागरिकों ने बनायी मानव श्रृंखला
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सवेरे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘हरियर मोर रायपुर अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत शहर में चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देने वाले पीपल के 25 हजार पौधे जन सहयोग से लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और श्री अमित शाह ने राजधानी केे कटोरा तालाब इलाके में पीपल के पौधे लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने शहर के सर्वाधिक पुराने तालाबों में से एक कटोरा तालाब के परिक्रमा पथ की मेड़ पर पीपल के पौधे लगाए। कार्यक्रम स्थल पर लगभग साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण की दृष्टि से पीपल के महत्व की ओर आम जनता का ध्यान आकर्षित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस,राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदारानी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री अमित शाह ने सभी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की शपथ दिलायी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कटोरा तालाब सौंदयीकरण के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उल्लेखनीय है कि लगभग चार करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से इस तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राजधानी रायपुर में 27 तालाबों के सौदर्यीकरण और गहरीकरण का काम किया जा रहा है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मानसून के दौरान विभिन्न किस्मों के लगभग आठ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य और शहर तथा राज्य के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों से इसमें सक्रिय सहयोग का आव्हान किया। श्री अमित शाह ने स्कूली बच्चों और नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलायी। उन्होंने इसके लिए अन्य लोगों को जागरूक करने, प्राचीन तालाबों के संरक्षण, गंदगी नहीं फैलाने, पेड़ लगाने की शपथ दिलायी। 

क्रमांक- 1070/सोलंकी/प्रेमलाल

25 thousand saplings of Peepal to be planted in capital city Raipur for 24x7 oxygen supply : Chief Minister Dr Raman Singh and Mr. Amit Shah inaugurated the plantation drive

Nearly 3500 children and citizens formed human chain, pledged for maintaining cleanliness and environment conservation
Raipur, 10 June 2017

 Chief Minister Dr Raman Singh and veteran leader Mr. Amit Shah today morning inaugurated 'Hariyar Mor Raipur' drive in Raipur- the capital city of Chhattisgarh. Under this drive, 25 thousand saplings of Peepal, which supplies oxygen 24x7, will be planted in the city with the help of people. Chief Minister Dr Singh and Mr. Amit Shah inaugurated this drive by planting saplings in Katora Talab area of the capital city. They planted the saplings on the circular path of city's one of the oldest pond Katora Talab. At the inaugural programme venue, nearly 3500 school children and local citizens formed human chain to draw attention of common people towards importance of peepal tree for environment.
On the occasion, State Government's Agriculture and Water Resource Minister Mr. Brijmohan Agrawal, Urban Administration and Development Minister Mr. Amar Agrawal, MP Mr. Ramesh Bais, MP Mr. Ramvichar Netam, MLA Mr. Shrichand Sundrani, and Ex-Vidhan Sabha Speaker Mr. Dharamlal Kaushik and other public representatives were also present. In the programme, Mr. Amit Shah administered pledge of making consistent efforts for maintaining cleanliness and environment conservation to people present in the programme. It is noteworthy that beautification and deepening of this pond is being done at the cost of nearly Rs 4 crore 65 lakh.
On the occasion, Chief Minister said that beautification and deepening work of 27 ponds in capital city Raipur is underway. State Government has set the target of planting nearly eight crore saplings of various species across Chhattisgarh this year during monsoon. Chief Minister called on people to actively participate in conservation of city and state's environment. Mr. Amit Shah administered pledge of making consistent and dedicated efforts for maintaining cleanliness and environment conservation to school children and citizens. He also administered pledge of creating awareness among others, conserving of ancient ponds and doing plantation to people present in the programme.

number-1070/Solanki/Premlal/Sana

Friday, 9 June 2017

छत्तीसगढ़ के चिन्हित चिकित्सक फ्रांस के प्रसिद्ध विष्वविद्यालय में लेंगे प्रशिक्षण : स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर सहित प्रतिनिधिमण्डल ‘दी यूनियन’ के सीईओ से की थी मुलाकात

रायपुर, 09 जून 2017
छत्तीसगढ़ के चिन्हित चिकित्सक फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध संस्थान ‘दी यूनियन’ की मदद से वहां के विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण लेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वस्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए फा्रंस और लंदन द्वारा दिये जा रहे सेवाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए दस दिवसीय शैक्षणिक दौर पर गये थे।
फ्रंास के दी यूनियन संस्थान लगभग 100 वर्ष पुरानी संस्था है जो मुख्यतः टी.बी. और फेफड़ों की बीमारी के रोकथाम के लिए विश्व के 140 देशों में कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी वर्तमान में यह संस्था राज्य के सात जिलों मे ंटीबी के नियंत्रण के लिए सहायता प्रदान करती है। स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि दी यूनियन संस्था छत्तीसगढ़ में टीबी नियंत्रण के लिए राज्य मंें तकनिकी सेवाएं, स्टेट टीबी एवं डिमांश ट्रेशन सेंटर छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण के लिये मानव संसाधन की व्यवस्था के लिए भी सहायता करेंगे। इसके अलावा दी यूनियन संस्था द्वारा टीबी के क्षेत्र में संयुक्त शोध करने के लिये भी विचार किया गया जिसमें फेलोशीप और पी.एच.डी. कोर्सेस करने के लिए प्रदेश के चिकित्सकों को मानिटरी सपोर्ट दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा लेब टेक्नीशयन उपलब्ध कराने एवं आईटी कार्यक्रम के सफल संचालन के  लिये भी प्रस्तावित किया गया जिसमें यूनियन संस्था द्वारा टीम के साथ चर्चा कर प्रस्ताव पर निर्णय लेने की जानकारी दी गई। दी यूनियन की सहयोग से प्रदेश के सात जिलों में अक्षय प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को सभी  27 जिलों में प्रारंभ करने की भी चर्चा की गई। जिस पर श्री केस्ट्रो ने परीक्षण उपरांत सहायता करने की बात कही। टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सहायता भी उनके द्वारा प्रदाय किया जायेगा। अध्ययन दल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री सुब्रत साहू और स्वास्थ्य आयुक्त श्री आर.प्रसन्ना शािमल थे। इस दौरान श्री चन्द्राकर सहित प्रतिनिधिमण्डल ने दी यूनियन संस्थान के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जोस लुईस केस्ट्रो से सौजन्य मुलाकात कर इस संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किये थे। 
क्रमांक- 1069/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...