रायपुर, 10 जून 2017
राज्य शासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत कल रविवार 11 जून को यहां व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शाम पांच बजे सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर ‘युगऋषि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवन यात्रा और विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर एकात्म मानव दर्शन, अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेशचंद्र शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे।
क्रमांक-1079/स्वराज्य