रायपुर, 10 जून 2017
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज सवेरे राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब के किनारे लगभग साढ़े तीन हजार स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह, प्रदेश सरकार के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मानव श्रृंखला में शामिल बच्चों और नागरिकों ने लोगों को चौबीसों घंटे ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पीपल लगाने का भी आव्हान किया।
क्रमांक-1075/स्वराज्य