Saturday, 10 June 2017

रायपुर : राजधानी को साफ और हरा-भरा बनाने का संकल्प

रायपुर, 10 जून 2017

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज सवेरे यहां कटोरा तालाब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने सभी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी। उन्होंने रायपुर शहर में पीपल के 25 हजार पौधे लगाने के अभियान का भी शुभारंभ किया और स्वयं वहां पर इस वृक्ष के पौधे लगाए। डॉ. सिंह और श्री शाह ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसहयोग से आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और नागरिकों ने शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनानेे तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा नागरिक उपस्थित थे। 
क्रमांक-1071/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...