Saturday, 10 June 2017

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और श्री अमित शाह ने गिरौदपुरी धाम में की पूजा अर्चना : विशाल जैतखाम का किया अवलोकन

रायपुर, 10 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की।  उन्होंने वहां कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का भी अवलोकन किया। श्री अमित शाह ने कहा - यह विशाल जैतखाम गुरूबाबा घासीदास के सत्य, अंहिसा और परोपकार के प्रेरक उपदेशों आधारित जीवन-दर्शन के प्रति देश और दुनिया की आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्री शाह ने वास्तुकला की दृष्टि से इसके निर्माण की भी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है। नई दिल्ली स्थित कुतुबमीनार की ऊंचाई 72 मीटर है, जबकि यह विशाल जैतखाम उससे पांच मीटर ज्यादां ऊंचा है।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्त संरक्षण मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, लोक सभा सासद (जांजगीर-चॉपा) श्रीमती कमला पाटले, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगडे, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े  बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकडे़, संसदीय सचिव श्री अंब्रेश जांगड़े, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक अहिवारा श्री सांवला राम डाहरे, पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पूजा अर्चना में शामिल हुए।

क्रमांक 1074/सुदेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...