रायपुर, 11 जून 2017
आकाशवाणी रायपुर से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ आज यहां संस्कृति विभाग के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में स्थित गढ़कलेवा में लोगों ने ध्यान से सुना। रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री ने लोक सुराज अभियान के अनुभवों को बताया। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले प्रदेश के युवाओं को और परीक्षा के लिए तैयारी करवाने वाली संस्थाओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोगों से योग करने का आव्हान किया। किसानों को मिट्टी परीक्षण, फसल बीमा योजना, बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण एवं खरीफ मौसम में बीज, खाद भंडारण की जानकारी रेडियो वार्ता में दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बरसात में संक्रामक बीमारियों से बचाव, रोकथाम के लिए उपाय और जुलाई माह में प्रारंभ होने वाले वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी। बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी वार्ता के दौरान दी गई। रेडियो वार्ता सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री पवन साहू, युवराज साहू एवं खूशबू साहू ने कहा कि उन्हें प्रदेश के युवाओं द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता की जानकारी से प्रेरणा मिली। इसी तरह से अन्य श्रोताओं ने वृहद् स्तर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम, खेती किसानी की जानकारी एवं वार्ता में अन्य जानकारी को सार्थक बताया।
क्रमांक-1084/चौधरी