आकाशवाणी केन्द्र रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘रमन के गोठ’ को आज यहां गांधी मैदान स्थित चावड़ी में मजदूरों ने उत्साह के साथ सुना। श्रीमती जानकी ने त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अपने वार्ता में धीरे-धीेरे गांवों में शराबबंदी की ओर आगे बढ़ने की बात कही है। श्रीमती जानकी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे जहां घरेलू हिंसा में कमी आएगी, वहीं शराब के दुष्परिणामों से निजात मिलेगी। ग्राम दोंदेखुर्द से मजदूरी करने आए श्री तुलसीदास ने कहा कि वे सीमांत किसान है। वह मजदूरी के साथ कृषि मजदूरी का कार्य भी करते हैं। मुख्यमंत्री ने रमन के गोठ में प्रदेश में संभावित अच्छे मानसून की जानकारी दी। किसानों के लिए बारिश के पहले ही बीज और खाद की पर्याप्त भण्डारण होने की बात बताई। यह किसानों के हित में सराहनीय कदम है। श्रीमती नंदकुंअर वंशकारी सहित सर्वश्री मेश्राम विश्वकर्मा, महेश साहू, गंगा, सोनू खान, शिवकुमार साहू, संपत शिन्दे और विरेन्द्र ने रमन के गोठ सुना।
क्रमांक-1083/ओम