Thursday, 13 July 2017

श्री मूणत ने रायपुर नगर के वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की : चंगोराभांठा में 25 लाख लीटर की क्षमता के पानी टंकी का होगा निर्माण

रायपुर, 13 जुलाई 2017

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में रायपुर नगर के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होंने वार्डों के हर पारा-मोहल्ले में पेयजल की सुगम आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री मूणत ने इसके तहत वार्डों में जरूरत के मुताबिक पाईप लाईन के विस्तार और नए पाईप लाईन डालने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने वार्डों में स्थापित पानी टंकियों की क्षमता का पूरा-पूरा उपयोग करते हुए संबंधित क्षेत्र के लोगों को तत्परता से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राजधानी रायपुर के चंगोराभांठा में नवीन पानी टंकी की स्थापना के संबंध में भी चर्चा हुई। इस पानी टंकी की क्षमता 25 लाख लीटर की होगी।
    लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने नगर के वार्डों में बेहतर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए बढ़ती आबादी के अनुरूप कार्ययोजना बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके तहत वार्डों में समस्या ग्रस्त क्षेत्र को चिन्हांकित कर वहां प्राथमिकता से पाईप लाईन विस्तार तथा नए पाईप लाईन के कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आवश्यकतानुसार इन्हें संबंधित क्षेत्र के पानी टंकियों से भी जोड़कर सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। श्री मूणत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की कार्ययोजना पर तेजी से अमल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में रायपुर नगर के वीर सावरकर नगर, रामकृष्ण परमहंस, संत कबीर दास, वीर शिवाजी नगर, कन्हैयालाल बाजारी, ठक्कर बापा वार्ड, बाल गंगाधर तिलक, दानवीर भामाशह, मनमोहन सिंह बख्शी सहित भगत सिंह, पंडित इश्वरी चरण शुक्ल, स्वामी आत्मानंद, शहीद चूणामड़ी नायक, राम सागर पारा, सरदार वल्लभ भाई पटेल, संत रामदास आदि वार्डों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1583/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...