रायपुर, 13 जुलाई 2017
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर आज तहसील मुख्यालय कुरूद में भगवान नीलकंठेश्वर की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पंडित विजयशंकर मेहता ने शिव महापुराण कथा का शुभारंभ करते हुए आध्यात्मिक विषय पर अपना प्रवचन दिया। आयोजन में छत्तीसगढ़ वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह भी उपस्थित थे। श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है। श्री चंद्राकर ने प्रदेशवासियों सहित सभी किसानों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। श्री चंद्राकर ने पं. विजयशंकर मेंहता का स्वागत किया। उन्हांेने श्रद्वालुओं को जानकारी देते हुए बताया पं. विजयशंकर मेहता की शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजें से 5 बजे तक चलेगी।
क्रमांक-1584/ओम