Thursday, 13 July 2017

शिक्षा में अच्छे संस्कारों और नैतिक मूल्यों का होना जरूरी: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने किया श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल का लोकार्पण

रायपुर, 13 जुलाई 2017
 
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नई पीढ़ी को दी जा रही शिक्षा में अच्छे संस्कारों और नैतिक मूल्यों की जरूरत पर बल दिया है। डॉ. सिंह ने आज राजधानी रायपुर के समीप धनेली गांव में श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल का लोकार्पण किया।
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि श्री रावतपुरा सरकार श्री रविशंकर महराज अपने ट्रस्ट के माध्यम से संचालित शैक्षणिक संस्थानों में भारत की गौरवशाली ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार, रोजगारपरक और आधुनिक शिक्षा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस विद्यालय में बच्चे शिक्षित और संस्कारित होंगे। श्री रावतपुरा सरकार श्री रविशंकर महराज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने भी विद्यालय की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। समारोह को विशेष अतिथि की आसंदी से लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
क्रमांक-1587/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...