Thursday, 13 July 2017

पंजीयन कार्यालयों को अगस्त माह तक पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत करें: श्री अमर अग्रवाल : ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता: श्री अग्रवाल

    रायपुर, 13 जुलाई 2017
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की समीक्षा बैठक आज यहां आबकारी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री अग्रवाल ने राजस्व अर्जित करने के लिए 1550 करोड़ के विभागीय लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में कुल राजस्व प्राप्तियां 317.70 करोड़ रूपए हैं, जो विगत वर्ष के प्रथम तिमाही की तुलना में 13.89 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कम्प्यूटरीकृत पंजीयन प्राणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंजीयन कार्यालयों में अगस्त माह तक कम्प्यूटरीकृत कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने ई-स्टाम्प व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने मुद्रांक, ऑडिट तथा आरआरसी प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय सचिव श्री अशोक अग्रवाल एवं महानिरीक्षक पंजीयन श्री श्याम धावड़े के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला पंजीयक उपस्थित रहे।
क्रमांक-1580/नितिन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...