Thursday, 13 July 2017

वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न : श्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा

रायपुर 13 जुलाई 2017


वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां वाणिज्यिक कर कार्यालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के राजस्व संग्रहण और वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में संभागवार एवं वृत्तवार आय की तुलनात्मक जानकारी, सेक्टरवाईज प्राप्त तुलनात्मक आय, राज्य के प्रमुख 50 व्यवसाईयों से प्राप्त तुलनात्मक आय, प्रत्येक संभाग के 10 बड़े व्यवसाईयों से प्राप्त तुलनात्मक आय, संभागवार एवं वृत्तवार बकाया एवं वसूली की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में विगत दो वर्ष से विवरण प्रस्तुत न करने वाले व्यवसाईयों के विरुद्ध कार्रवाई की जनाकारी दी गई। बताया गया कि कुल 8 हजार 993 व्यवासईयों ने विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि पान मसाला एवं जर्दा वाले प्रकरणों में पांच व्यवसाईयों के कर निर्धारण प्रकरणों में पारित आदेशानुसार 168.11 करोड़ की मांग निकाली गई है साथ ही 30 जून 2017 तक 7.19 करोड़ रूपए की वसूली की गई है। शेष 160.92 करोड़ की वसूली की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ से 30 जून 2017 तक 1.58 करोड़ की वसूली कर ली गई है। समीक्षा बैठक में राजस्व की तुलनात्मक जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2016-17 में 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की तुलना में 102.74 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। राज्य की प्रमुख 50 वस्तुओं से वर्ष 2016-17 में कुल 9517.33 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई जो कि  वर्ष 2016-17 में राज्य का कुल राजस्व 11301.42 करोड़ का 84 फीसदी है। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, आयुक्त श्रीमती संगीता पी. एवं सभी जिलों से आए वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक - 1575 /नितिन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...