Thursday, 13 July 2017

राज्य कैम्पा निधि के संचालन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण कार्यो का अनुमोदन : मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के सभी कार्य शामिल

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

रायपुर, 13 जुलाई 2017

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कैम्पा निधि के राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए लगभग 67 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यो के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा विभिन्न अवसरों पर की गई घोषणाओं सहित राज्य शासन के अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। बैठक में राजनांदगंाव जिले के सभी गांवों में पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 68 लाख रूपए, कबीरधाम जिले के बैगा बसाहट गांवों में सोलर वाटर पम्प स्थापित करने के लिए दो करोड़ 45 लाख रूपए, बालोद जिले के राजाराव पठार क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए 75 लाख रूपए, रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में फरफौद गांव में नया तालाब विकास कार्य के लिए 50 लाख रूपए, वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तित 431 गांवों में से एक सौ गांवों में विकास कार्य के लिए दस करोड़ रूपए और मल्टीटायर वृक्षारोपण के लिए दस करोड़ रूपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में कोसा रैली प्रगुणन कैम्पों के लिए 11 करोड़ रूपए, बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड में जलग्रहण क्षेत्र विकास के लिए सात करोड़ रूपए, नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में लायन सफारी एवं कानीवोर शिफ्ंिटग के लिए पांच करोड़ रूपए, अचानकमार टायगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत अभ्यारण शिक्षण समिति छपरवा के लिए पांच लाख रूपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में राज्य के सभी जिलों में आक्सीवन की स्थापना और राजनांदगांव जिले में नदी तटों पर वृक्षारोपण के प्रस्ताव का अनुमोदन हरियर छत्तीसगढ़ मद की राशि से करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संचालन समिति द्वारा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, प्रमुख सचिव वन श्री आर.पी. मण्डल, सचिव ग्रामोद्योग श्रीमती निहारिका बारिक, सचिव वन श्री अतुल कुमार शुक्ला, सचिव ऊर्जा श्री आशीष भट्ट, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री संजय शुक्ला, विशेष सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. टमटा और भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के प्रतिनिधि श्री कंवलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1574/सुदेश/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...