रायपुर, 13 जुलाई 2017
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित अपने मुख्यालय ’नीर भवन’ में आपदा प्रबंधन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विभागीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया को इस कंट्रोल रूम में राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उनका मोबाइल नम्बर 88272-32984 और ई-मेल आईडी eeprorpr-phe-cg@nic.in है।
क्रमांक-1590