रायपुर, 13 जुलाई 2017
राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखण्ड में मुतेड़ा व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य, मुख्य नहर एवं शाखा नहरों की मरम्मत और लाईनिंग के लिए 24 करोड़ 89 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। जल संसाधन विभाग ने इस आशय का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया है। मरम्मत और लाईनिंग के बाद इस योजना की रूपांकित सिंचाई में 1180 हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी होगी और इसका पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 2406 हेक्टेयर क्षेत्र हो जाएगा।
क्रमांक-1572 /काशी