रायपुर 20 जून 2017
श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को बैकुंठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में जनता के साथ योग करेंगे। साथ ही संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल भी योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री राजवाड़े रायपुर से रेल द्वारा रवाना होकर 21 जून को सुबह छह बजे बैकुंठपुर पहुचेंगे और योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। व़े इसी दिन रा़ित्र 11 बजे बैकुण्ठपुर से रेल द्वारा रवाना होकर 22 जून को सुबह 8.30 बजे राजधानी लौट आयेंगे।
क्रमांक-1232/सी.एल.