Tuesday, 20 June 2017

मुख्यमंत्री को स्काउट्स-गाईड्स ने भेंट की भूटानी खुमरी

रायपुर, 20 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को यहां उनके निवास परिसर में भूटान और नेपाल के सांस्कृतिक अध्ययन दौरे से लौटे भारत स्काउट्स एवं गाईड्स संगठन के प्रतिनिधियों ने भूटानी खुमरी (झांपा) और शंख भेंट किया। संगठन के राज्य मुख्य आयुक्त श्री गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 139 पुरूष और महिला सदस्यों ने एक जून से ग्यारह जून तक असम राज्य सहित नेपाल और भूटान का दौरा किया था। मुख्यमंत्री से बीती रात रायपुर में उनकी सौजन्य मुलाकात के दौरान कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1228/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...