Tuesday, 20 June 2017

मुख्यमंत्री को ’’बस्तर गोंचा महापर्व’’ का न्यौता

रायपुर, 20 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज दोपहर यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप के नेतृत्व में ’’360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज ’’ बस्तर के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जगदलपुर में बस्तर गोंचा महापर्व 9 जून से प्रारंभ हो गया है, 4 जुलाई तक चलने वाले इस महापर्व में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ या़त्रा (श्री गोंचा) का आयोजन 25 जून को किया जा रहा है। प्रतिनिधि मण्डल ने इस रथ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें बताया लगभग 609 वर्ष से बस्तर में गांेचा महापर्व मनाया जा रहा है। भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की आराधना के इस महापर्व में श्री गोंचा रथ यात्रा, हेरा पंचमी, बाहूड़ा गोंचा और अमनिया के कार्यक्रमों के साथ भगवान को 56 भोग का अर्पण भी किया जाता है। रथ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं द्वारा बांस की तुपकी में मालकांगनी के बीज रख कर भगवान को सलामी दी जाती है। तुपकी चलने में पटाके जैसी आवाज होती है। मुख्यमंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए प्रतिनिधि मण्डल को शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मण्डल में ’’360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज ’’ श्री दिनेश पाणीग्राही, गोंचा महापर्व समिति के अध्यक्ष श्री बनमाली प्रसाद पाणीग्राही सहित सर्वश्री रजनीश पाणीग्राही, नरेन्द्र पाणीग्राही, जयप्रकाश पाणीग्राही, ओंकार पांडे, आत्माराम जोशी, राजेश पांडे, शैलेन्द्र जोशी, परमानंद पांडे और सुश्री दीप्ती पांडे शामिल थीं।
क्रमांक-1236/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...