Tuesday, 20 June 2017

उद्योग मंत्री श्री अग्रवाल ने ली विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक

रायपुर, 20 जून 2017

उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित समिति कक्ष में विभागीय अधिकारियों और विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के संचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और संस्थानों से उद्योगों के कुशल प्रबंधन के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए। उद्योग मंत्री श्री अग्रवाल ने अभी मानसून के दौरान सभी औद्योगिक इकाईयों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों में पर्यावरण नियमों का भी अत्यंत गंभीरता से पालन किया जाए।
उन्होंने हर जिले में प्रत्येक माह उद्योग विभाग के संयोजन में बैठक लेकर औद्योगिक इकाईयों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने बैठक में औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त सभी सुझावों पर परीक्षण के उपरांत शीघ्रता से अमल सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, उद्योग विभाग की संचालक श्रीमती अलरमेल मंगई डी तथा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनिल मिश्रा भी उपस्थित थे। 
क्रमांक-1230/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...