Tuesday, 20 June 2017

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू का दौरा कार्यक्रम : शिलांग में होने वाली कृषि संबंधी राष्ट्रीय सेमिनार में 23 व 24 जून को होंगी शामिल

रायपुर, 20 जून 2017
 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद उमियाम शिलांग में 23 व 24 जून को होने वाली कृषि संबंधी राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होंगी। सेमीनार न्यूट्रीशन फार एग्रीकल्चर विषय पर आधारित होगा। कार्यक्रमानुसार श्रीमती साहू 9.50 बजे रायपुर से कोलकाता विमान से रवाना होंगी। पुनः 12.40 बजे कोलकाता से गुवाहाटी 1.55 बजे पहुंचेगी। चार बजे गुवाहाटी से शिलांग के लिए रवाना होंगी तथा वहां पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। 23 व 24 जून को वहां आयोजित होने वाली कृषि संबंधी राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होंगी। अगले दिन 25 जून को सुबह सात बजे शिलांग से गुवाहाटी विमानतल के लिए रवाना होंगी। 12.25 बजे को गुवाहाटी से कोलकाता के लिए विमान से रवाना होंगी तथा 4.50 बजे कोलकाता से विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगी।
 क्रमांक-1231/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...