Tuesday, 20 June 2017

ब्याज मुक्त ऋण का उपयोग करने के बाद किसानों ने वापस जमा कर दी 71 प्रतिशत राशि : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में दी गई जानकारी

किसानों ने समितियों से लिया था 4474 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त कर्ज
रायपुर, 20 जून 2017
राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को जहां खेती के लिए हर साल सहकारी समितियों के जरिए ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण सुविधा दी जा रही है, वहीं इस सुविधा का लाभ लेते हुए किसान समय पर ऋण राशि वापस जमा भी करते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि खेती की लागत कम करने के लिए राज्य सरकार अपने मेहनतकश किसानों को ब्याजमुक्त ऋणों की सुविधा दे रही है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित कृषि और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सात जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा इन समितियों के माध्यम से 4474 करोड़ 15 लाख रूपए में से किसानों द्वारा ऋणों का उपयोग करने के बाद इसमें से 3168 करोड़ 16 लाख रूपए जमा किए जा चुके हैं। किसानों द्वारा यह राशि विगत एक जुलाई 2016 से 31 मई 2017 तक की अवधि में जमा की गई है। इस प्रकार सहकारी समितियों द्वारा कुल मांग के विरूद्ध 70.81 प्रतिशत राशि की वसूली हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 3791 करोड़ 34 लाख रूपए की मांग के विरूद्ध कुल 2605 करोड़ 67 लाख रूपए अर्थात 68.73 प्रतिशत राशि किसानों द्वारा जमा की गई थी।
बैठक में अल्पकालीन कृषि ऋणों की बैंकवार अदायगी की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि एक जुलाई 2016 से 31 मई 2017 की अवधि में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर से सम्बद्ध सहकारी समितियों में किसानों ने 68.41 प्रतिशत राशि वापस जमा कर दी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग से सम्बद्ध सहकारी समितियों में 75.51 प्रतिशत ऋण राशि उपयोग के बाद किसानों द्वारा वापस की जा चुकी है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव की समितियों में 74.92 प्रतिशत, जगदलपुर की समितियों में 69.32 प्रतिशत, बिलासपुर की समितियों में 83.41 प्रतिशत, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बिकापुर की समितियों में 38.16 प्रतिशत और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायगढ़ की समितियों में 67.69 प्रतिशत ऋण राशि किसानों द्वारा अदा की जा चुकी है। 
क्रमांक-1238/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...