Tuesday, 20 June 2017

कोटा स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक: 16.41 करोड़ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

खेल मंत्री श्री राजवाड़े ने दिये निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश
रायपुर, 20 जून 2017
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने आज यहां मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में खेल विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, संचालक श्री अविनाश चम्पावत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रायपुर के कोटा स्टेडियम में बनने वाले सिंथेटिक एथलेटिक टेªक एवं अन्य निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा की। श्री राजवाडे़ ने अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये खेल अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कोटा स्टेडियम में निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिये हैं। खेल विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि रायपुर के  कोटा स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक टेªक एवं अन्य निर्माण कार्य के लिये 16 करोड़ 41 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस राशि से कोंटा स्टेडियम में मुख्य पवेलियन भवन, बैडमिंटन कोर्ट, जिम, सीटिंग गैलरी पूर्व एवं दक्षिण में, अधोसंरचना कार्य के तहत सी.सी. मार्ग, डेªन, प्रवेश द्वार का कार्य, 400 मीटर एथलेटिक टेªक, फुटबाल फील्ड, सम्पवैल, पम्प रूम और बोरवेल का निर्माण कराया जाएगा।
                                      क्रमांक-1233/सीएल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...