रायपुर 20 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल यहां 21 जून को पूर्वान्ह 11 बजे माना विमान तल मार्ग स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में ‘खनिज ऑन लाइन’ पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। खनिज साधन विभाग द्वारा प्रदेश में खदानों और खनिजों के समग्र प्रबंधन के लिए यह पोर्टल विकसित किया गया है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
क्रमांक-1235/सोलंकी