रायपुर, 20 जून 2017
राज्य के ग्राम कोटमीसोनार मे संचालित मगरमच्छ पार्क में प्रजनन काल के दौरान मगरमच्छों में हुए आपसी संघर्ष में एक मगरमच्छ की मृत्यु हो गई। राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में जांजगीर-चांपा जिले की वनमंडला अधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में मगरमच्छों के संरक्षण और संवर्धन के लिए संचालित एक इकलौते पार्क में किसी भी मगरमच्छ की मृत्यु भूख से नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जांजगीर चांपा जिले में वनमंडल द्वारा पिछले वर्षों के दौरान सघन वृक्षारोपण किया गया था। इसमें से रोपण क्षेत्र में आज भी 91 प्रतिशत पौधे जीवित हैं और उनकी अच्छी ग्रोथ हो रही है।
क्रमांक-1240/स्वराज्य