रायपुर, 01 जुलाई 2017
कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान बोने वाले किसानों को शीघ्र और मध्यम अवधि की किस्मों की कतार बोनी करने की सलाह दी है। कृषि वैज्ञानिकों ने समायिक कृषि सलाह में बताया है कि कतार बोनी वाले धान में बियासी की जरूरत नहीं होती और धान 10-15 दिन पहले पक जाता है। कतार बोनी धान में बोआई के तीन दिन के अन्दर बीजों के अंकुरण पूर्व निधारित मात्रा में निंदानाशक छिड़कना चाहिए। कृषि वैज्ञानिकों ने रोपा की नर्सरी के लिए मोटा धान 50 किलो और पतला धान 40 किलो प्रति हेक्टेयर के मान से बीज डालने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया है कि स्वचलित धान रोपाई मशीन से रोपाई करने करने के लिए मैट टाईप नर्सरी डालनी चाहिए।
क्रमांक-1412/राजेश