Saturday, 1 July 2017

रायपुर : मदरसा भवन का उद्घाटन एवं ईद मिलन समारोह : मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं: मिर्जा एजाज बेग

रायपुर 01 जुलाई 2017


छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अब मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। श्री बेग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी मदरसों के विकास के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं। श्री बेग ने बताया कि मदरसों में लाइब्रेरी हेतु पुस्तकें श्री प्रदान की गयी है तथा पूर्व माध्यमिक मदरसों को इसी सत्र से छात्र-छात्राओं हेतु फर्नीचर प्रदान किए जाने की योजना है। 
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चन्द्रलाल साहू ने मदरसा जाकिरिया अमीरूल उलूम, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक बानवकेरा के नवनिर्मित मदरसा भवन के उदघाटन एवं ईद मिलन समारोह में उपस्थितजनों की ईद की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश में सुख-समृद्धि आए और ईद की खुशी हर समाज के लिए हो। 
इस अवसर पर कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना याकब कैसर सिनगवी, मौलाना डॉ. जहीरूद्दीन रहबर रायपुरी, सुखनवर हुसैन तथा टेकराम सेन ने देशभक्ति एवं शिक्षाप्रद कलाम पेश किया। समारोह में महासमुंद के विधायक डॉ. विमल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

 क्रमांक-1415/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...