रायपुर, 01 जुलाई 2017
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज महिला एवं बाल विकास
से अनुदान प्राप्त ‘लार्ड बुद्धा एजुकेशन सोसायटी’ द्वारा नवागांव गोढ़ी
में संचालित मानसिक बीमार महिलाओं के आश्रय गृह का निरीक्षण किया। श्रीमती
साहू ने आश्रय गृह में चिकित्सा लाभ ले रही महिलाओं से उनका हाल-चाल पूछा
तथा व्यवस्था की जानकारी भी ली।
उल्लेखनीय है कि उक्त आश्रय गृह में अभी 73 महिलाएं चिकित्सा का लाभ ले रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त आश्रय गृह में अभी 73 महिलाएं चिकित्सा का लाभ ले रही है।
क्रमांक-1423/चित्ररेखा