रायपुर, 01 जुलाई 2017
राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आषाढ़ पर्व 2017 का तीन दिवसीय आयोजन
यहां महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित मुक्ताकाश मंच पर कल दो जुलाई को
शाम 6.30 बजे से शुरू होगा और चार जुलाई तक चलेगा।
संस्कृति विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा ने आज यहां बताया कि आषाढ़ पर्व के अवसर पर दो जुलाई को सुश्री भारती राजपुत का लोक गायन होगा। श्री के.के. पाटिल द्वारा सुगम गायन और रजी मोहम्मद द्वारा तरूणाई (पियानो वादन) की प्रस्तुती दी जाएगी। तीन जुलाई को सुश्री पलक तिवारी द्वारा कथक नृत्य, ममता आहार द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुती होगी। सुश्री रमादत्त जोशी द्वारा नृत्य नाटिका और नवागढ़ आकार 2017 के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह से चार जुलाई को श्री दयालुराम यादव द्वारा बांस गीत, डॉ. राजश्री नामदेव श्रीराम संगीत महाविद्यालय रायपुर द्वारा कालीदास द्वारा रचित मेघदूत की प्रस्तुति दी जाएगी और श्री रिखी क्षत्रिय द्वारा ‘ताल छत्तीसगढ़’ की शानदार प्रस्तुति होगी।
संस्कृति विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा ने आज यहां बताया कि आषाढ़ पर्व के अवसर पर दो जुलाई को सुश्री भारती राजपुत का लोक गायन होगा। श्री के.के. पाटिल द्वारा सुगम गायन और रजी मोहम्मद द्वारा तरूणाई (पियानो वादन) की प्रस्तुती दी जाएगी। तीन जुलाई को सुश्री पलक तिवारी द्वारा कथक नृत्य, ममता आहार द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुती होगी। सुश्री रमादत्त जोशी द्वारा नृत्य नाटिका और नवागढ़ आकार 2017 के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह से चार जुलाई को श्री दयालुराम यादव द्वारा बांस गीत, डॉ. राजश्री नामदेव श्रीराम संगीत महाविद्यालय रायपुर द्वारा कालीदास द्वारा रचित मेघदूत की प्रस्तुति दी जाएगी और श्री रिखी क्षत्रिय द्वारा ‘ताल छत्तीसगढ़’ की शानदार प्रस्तुति होगी।
क्रमांक-1422/चौधरी