Saturday, 1 July 2017

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने हज कमेटी के अध्यक्ष श्री सैय्यद सैफुद्दीन के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने हज की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के हाजी अगले माह की 9 से 11 तारीख के बीच नागपुर रवाना होंगे। हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए तैयार हज गाइड मोबाइल एप का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष दिया गया। यह एप प्रत्येक हज यात्री के मोबाइल पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस माह हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण किया जाएगा। हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को वितरित किए जाने वाले हज प्रशिक्षण किट, हज किट और फर्स्टएड किट भी मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने दिखाया। मुख्यमंत्री ने हज कमेटी द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रदेश के हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में हज कमेटी के सदस्य सर्वश्री अकबर अली (बब्बु भाई), मौलाना रिफअत अली, मो. सलीम खान, श्रीमती ताहिरा बानो अली और सचिव श्री साजिद मेनन शामिल थे।  

   क्रमांक-1420/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...