रायपुर, 01 जुलाई 2017
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में एन.सी.सी. के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल श्री विनोद वशिष्ठ ने सौजन्य भेंट की। श्री टंडन ने एन.सी.सी. द्वारा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र हित के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. केडेट्स को आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने हेतु तैयार रहना चाहिए। श्री वशिष्ठ ने छत्तीसगढ़ के केडेट्स की सराहना करते हुए एन.सी.सी. संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। श्री वशिष्ठ ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर मेजर जनरल श्री ए. के. सप्रा, ब्रिगेडियर आई. जे. एस. चौहान उपस्थित थे।
क्रमांक:- 1407 /हर्षा