Saturday, 1 July 2017

बालोद, गरियाबंद और बलरामपुर जिला अस्पताल में जल्द खुलेंगे ब्लड बैंक

   मुंबई से खाद्य एवं औषधि प्रषासन की टीम ने किया निरीक्षण

    रायपुर, 01 जुलाई 2017

जिला अस्पताल बालोद, गरियाबंद और बलरामपुर में जल्द ही जरूरतमंदों के लिए ब्लड बैंक उपलब्ध हो जाएगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन जिलों में ब्लक्ड बैंक खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। मुंबई से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर ब्लड बैंक खोलने के  लिए सहमति प्रदान कर दी गई है। इन अधिकारियों में श्री अमोल दांडेकर और  उनकी टीम शामिल है।
        स्वास्थ विभाग के आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि निरीक्षण टीम के द्वारा बालोद और गरियाबंद जिला अस्पताल में अधोसंरचना सहित  अन्य मशीनरी उपकरण, ब्लड स्टोरेज आदि का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर किए है। निरीक्षण टीम द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में नये ब्लड बैंक खोलने संबंधी आवश्यक उपकरण आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मुंबई द्वारा जिला अस्पताल मुंगेली, रायपुर-जिला अस्पताल, कोंडागांव तथा नारायणपुर में जिला अस्पतालों का निरीक्षण पहले ही किए जा चुके है, इसमें केवल लाईसेंस मिलना बाकी है। इन चार जिलों में जल्द ही ब्लड बैंक खुल जायेंगे। साथ ही प्रदेश के दो जिले रायपुर और बिलासपुर में दो-दो ब्लड बैंक हो जायेंगे। वर्ष 2017-18 में प्रदेश के सभी जिलों में ब्लड बैंक खोलने की तैयारी की जा रही है। ब्लड बैंक खुलने से जिलों में ही रक्त की आपूर्ति हो सकेगी। श्री प्रसन्ना ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय प्रदेश में सात शासकीय ब्लड बैंक स्थापित थे, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 23 हो गए हैं। वर्ष 2017-18 में सभी जिलों में ब्लड बैंक की स्थापना से ब्लड बैंकों की संख्या 29 हो जायेगी। प्रदेश में 55 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड स्टोरेज सेंटर की भी स्थापना किया गया है।

क्रमांक-1409/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...