Saturday, 1 July 2017

रायपुर : महतारी जतन की थाली अब और आकर्षक होगी : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने किया ‘आकर्षक थाली’ योजना का शुभारंभ

गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब दाल-चावल के साथ रोटी,
दो सब्जी, गुड़, अचार, पापड़ और फल भी मुफ्त दिए जाएंगे
    रायपुर, 01 जुलाई 2017



राज्य सरकार ने गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित महतारी जतन योजना के तहत ‘आकर्षक थाली’ की भी शुरूआत कर दी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज रायपुर जिले के ग्राम सोनपैरी (विकासखंड आरंग) में इस योजना का शुभारंभ किया। ज्ञातव्य है कि लोक सुराज अभियान 2016 के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले वर्ष तीन मई को कोरिया जिले के ग्राम ग्राम सलगंवाकला (विकासखंड सोनहत)में महतारी जतन योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना में अब तक महिलाओं को हर हफ्ते में छह दिन पौष्टिक आहार देने के लिए दाल, चावल और एक सब्जी निःशुल्क दी जा रही थी।
    योजना को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब इसमें रोटी, अचार, पापड़ और एक सब्जी के स्थान पर दो सब्जी, फल और गुड़ को भी शामिल किया गया है। आकर्षक थाली का भोजन मुफ्त रहेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आकर्षक थाली योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि माताएं सुपोषित होंगी तो बच्चे भी सुपोषित होंगे। बच्चे स्वस्थ हो, उन्हें उचित पोषण मिले तो स्वस्थ समाज का विकास होगा तथा पूर्ण कुपोषण मुक्त राज्य का निर्माण होगा। इसके लिए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखना परिवार का भी दायित्व है। महतारी जतन योजना के तहत आकर्षक थाली योजना का शुभारंभ करते हुए श्रीमती साहू ने गर्भवती महिलाओं को स्वयं अपने हाथ से भोजन भी परोसा।
    श्रीमती साहू ने इस अवसर पर पांच शिशुओं का अन्नप्राशन उन्हें खीर खिलाकर कराया। उन्होंने पांच गर्भवती महिलाओं को गोद भरायी की रस्म भी निभायी। श्रीमती रमशीला साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र सोनपैरी का निरीक्षण भी श्रीमती साहू ने किया। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र सोनपैरी में तथा पेयजल की व्यवस्था है। इस संस्ािा में एल.ई.डी. टी.व्ही. के माध्यम के बच्चों को कविता सुनाया जाता है। व कार्टून दिखाए जाते हैं। संस्था की छोटी बच्ची भारती ने मंत्री श्रीमती साहू को आज मंगलवार है कविता गा कर भी सुनाया। श्रीमती साहू द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र मंे मुनगा का पेड़ लगाकर तथा विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता द्वारा पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
    महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता ने कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश की लगभग ढाई लाख महिलाओं को महतारी जतन योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य है। विभाग द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के दौरान कई महिलाओं ने अपनी राय रखी थी कि यदि आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाला भोजन कुछ अलग हो तो योजना के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। इस पर विचार  करते हुए महतारी जतन योजना की थाली को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस उददेश्य से थाली में दाल-चावल के साथ अब एक सब्जी के स्थान पर दो सब्जी तथा पौष्टिकता बढ़ाने के लिए रोटी, गुड़, पापड़, अचार और फल भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनपैरी की सरपंच श्रीमती संतोषी साहू और पंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

क्रमांक-1421/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...