Saturday, 1 July 2017

रायपुर : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित

रायपुर 01 जुलाई 2017

व्यावसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित कर दिए गए है। कृषि संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2017, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 09 अप्रैल 2017 रविवार की आयोजित की गयी थी।। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइड cgvyapam.chaice.gov.in पर 03 मई को प्रदर्शित किया गया था तथा 08 मई को सायं 5.30 बजे तक सप्रमाण दावा/आपत्ति  प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा कराया जाकर परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम 30 जून को घोषित कर दिया गया है अभ्यर्थी घोषित परीक्षा परिणाम व्यापक के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
 
 क्रमांक-1414/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...