रायपुर, 01 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में ‘खगोल
विज्ञान: जिज्ञासा और समाधान’ पुस्तक का विमोचन किया। विख्यात
खगोलशास्त्री, गणितज्ञ और दुनिया को गुरूत्वाकर्षण पर केंद्रित
‘हॉयल-नार्लीकर सिद्धांत’ देने वाले वैज्ञानिक पदमविभूषण श्री जयंत विष्णु
नार्लीकर इस पुस्तक के लेखक हैं। छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा
प्रकाशित यह पुस्तक अंतरिक्ष, पृथ्वी और जीवन से जुड़े उन तमाम प्रश्नों का
उत्तर है, जो बच्चों और आमजनों के मन में जब तक उठते रहते हैं। पुस्तक में
विद्यार्थियों द्वारा डॉ. नार्लीकर से पूछे गए प्रश्नों और समाधानों को
संग्रहित किया गया है। इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस.के. पाण्डेय, छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी के
अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा सहित सर्वश्री शाश्वत शुक्ला और अशेषवर वर्मा
उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
क्रमांक-1417/सोलंकी