Wednesday, 17 May 2017

मुख्यमंत्री ने जमगहन की चौपाल में की कई घोषणाएं : नहर लाइनिंग और हाई स्कूलों की सौगात

भटगांव पुलिस चौकी को मिलेगा थाने का दर्जा
रायपुर 17 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज ज्येष्ठ महीने की आग उगलती दोपहरी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम जमगहन में अचानक पहुंचकर लोक सुराज की चौपाल में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के बाद कई घोषणाएं की। वे इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की दो महिला हितग्राहियों - श्रीमती गुलशन बंजारे और श्रीमती प्रमिला उपेन्द्र के निर्माणाधीन मकान को भी देखने गए। उन्होंने दोनों महिलाओं को पक्के मकान की स्वीकृति पर बधाई दी। उन्होंने कहा - ठाकुर दिया जलाशय की नहर लाइनिंग का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा, जमगहन में हाई स्कूल भवन बनवाया जाएगा और ग्राम सलिहाघाट के पूर्व माध्यमिक स्कूल का उन्नयन करते हुए उसे हाई स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। भटगांव की पुलिस चौकी को पुलिस थाने का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जमगहन के अलावा दो अन्य ग्राम पंचायतों में भी सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रूपए मंजूर करने की घोषणा की। डॉ. रमन सिंह ने चौपाल में लोगों को बताया कि राज्य सरकार ने अवैध शराब के कारोबार पर कठोरता से अंकुश लगाया है। अब गांवों में कोचियों के लिए कोई जगह नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से सरकार के इस कदम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। 

क्रमांक-771/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...