रायपुर 17 मई 2017
राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला हेल्पलाईन नं. 181 में लगभग 22 हजार कॉल आये, जिसमें से 750 प्रकरणों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए 200 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा की घटनाओं में तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा टोल फ्री नम्बर 181 का संचालन किया जा रहा है।
टोल फ्री नम्बर 181 पर किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल नंबर से 181 डायल किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट, ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसएप इत्यादि के माध्यम से भी राज्य के किसी भी कोने से कोई भी महिला या बालिका सहायता मांग सकती है। 181 महिला हेल्पलाइन के अंतर्गत आई वॉच अमन (म्लम ॅंजबी ं उंद) एप डाउनलोउ कर आपातकालीन सहायता की सुविधा उपलब्ध है।
टोल फ्री नम्बर 181 पर किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल नंबर से 181 डायल किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट, ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसएप इत्यादि के माध्यम से भी राज्य के किसी भी कोने से कोई भी महिला या बालिका सहायता मांग सकती है। 181 महिला हेल्पलाइन के अंतर्गत आई वॉच अमन (म्लम ॅंजबी ं उंद) एप डाउनलोउ कर आपातकालीन सहायता की सुविधा उपलब्ध है।
क्रमांक-774/चित्ररेखा