पेयजल और बिजली व्यवस्था को सुधारने के निर्देष
एक हजार 20 आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण
रायपुर 17 मई 2017
प्रदेष के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ 16 मई को कोरिया जिले के विकासखण्ड खडगंवा के अमका में लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समाधान षिविर में षमिल हुए। षिविर में अमका कलस्टर की ग्राम पंचायत सकरिया, भरदा, बारी, मुगुम, बडे कलुआ और कोटेया के निवासियों ने हिस्सा लिया।
शिविर में श्री राजवाडे़ को ग्रामीणों ने पेयजल और बिजली व्यवस्था की कमियों के बारे में जानकारी दी गई। श्री राजवाड़े ने अधिकारियों को गांवो में पेयजल के साथ ही बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए। श्री राजवाडे़ ने विद्युत व्यवस्था की चर्चा करते हुए बताया कि विकासखण्ड खडगवां के बचरापोड़ी के समीप ग्राम सकरिया में 33/11 केबी का विद्युत सबस्टेषन स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत सबस्टेषन स्थापित करने के लिए भूमि पूजन भी कर लिया गया है, लेकिन अब तक विद्युत सब स्टेषन स्थापित करने का कार्य शुरू नही हुआ है। उन्होंने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत सबस्टेषन का कार्य शुरू करने के निर्देष दिए। श्री राजवाडे ने अविवादित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण पर असंतोश व्यक्त किया और ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए 26 मई को विषेश षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये।
लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में अमका कलस्टर में एक हजार 161 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से एक हजार 20 आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमका कलस्टर में 212 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुए थे। इनमें से 206 आवेदन पत्रों को पात्र की श्रेणी रखा गया है। पात्र लोगो को क्रमषः आवास उपलब्ध कराया जायेगा। षिविर में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत श्रीमती संगीता, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती ललीता, श्रीमती सोहन कुमारी का नाम नये राषन कार्ड जारी करने की जानकारी दी गई। 35 लोगों का नाम जारी राषन कार्ड में जोड़े गये। अमका कलस्टर में पेयजल व्यवस्था के लिए 44 हैण्डपंप खनन की स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
शिविर में श्री राजवाडे़ को ग्रामीणों ने पेयजल और बिजली व्यवस्था की कमियों के बारे में जानकारी दी गई। श्री राजवाड़े ने अधिकारियों को गांवो में पेयजल के साथ ही बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए। श्री राजवाडे़ ने विद्युत व्यवस्था की चर्चा करते हुए बताया कि विकासखण्ड खडगवां के बचरापोड़ी के समीप ग्राम सकरिया में 33/11 केबी का विद्युत सबस्टेषन स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत सबस्टेषन स्थापित करने के लिए भूमि पूजन भी कर लिया गया है, लेकिन अब तक विद्युत सब स्टेषन स्थापित करने का कार्य शुरू नही हुआ है। उन्होंने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत सबस्टेषन का कार्य शुरू करने के निर्देष दिए। श्री राजवाडे ने अविवादित नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण पर असंतोश व्यक्त किया और ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए 26 मई को विषेश षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये।
लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में अमका कलस्टर में एक हजार 161 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से एक हजार 20 आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमका कलस्टर में 212 आवेदन पत्र प्रस्तुत हुए थे। इनमें से 206 आवेदन पत्रों को पात्र की श्रेणी रखा गया है। पात्र लोगो को क्रमषः आवास उपलब्ध कराया जायेगा। षिविर में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत श्रीमती संगीता, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती ललीता, श्रीमती सोहन कुमारी का नाम नये राषन कार्ड जारी करने की जानकारी दी गई। 35 लोगों का नाम जारी राषन कार्ड में जोड़े गये। अमका कलस्टर में पेयजल व्यवस्था के लिए 44 हैण्डपंप खनन की स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
क्रमांक-777/सी.एल