Wednesday, 17 May 2017

प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण व उन्नयन के लिए 59.67 करोड का प्रावधान


रायपुर 17 मई 2017
राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए इस वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 59.67 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पक्के भवनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में कुल 50 हजार 311 आंगनबाड़ी केन्द्र व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। इनमें से कुल 40 हजार 977 आंगनबाड़ी केन्द्रों व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वयं के भवन स्वीकृत हो चुके हैं। इस प्रकार लगभग 80 प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन स्वीकृत हो गया है।   
क्रमांक-775/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...