Wednesday, 17 May 2017

रायपुर : फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए काशीराम नगर मार्ग 18 और 21 मई को रहेगा बंद

रायपुर 17 मई 2017

राजधानी रायपुर स्थित सिंचाई नहर एम.एम.आई. हास्पिटल (रा.रा. 30) से पंडरी बस स्टैंड मार्ग पर काशीराम नगर के समीप रिंग रोड क्रमांक-1 में निर्माणाधीन फ्लोई ओव्हर के कारण विद्यमान मार्ग को 18 मई और 21 मई 2017 को वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतः बंद रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार इस मार्ग को प्रतिबंधित करते हुए टाटीबंध रिंग रोड नं.-1 पचपेड़ी नाका राष्ट्रीय राजमार्ग 30- राज्योत्सव स्थल-नया-रायपुर-सेरीखेड़ी से आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है।  
क्रमांक-770/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...