Wednesday, 17 May 2017

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री 19 मई को कबीरधाम जिले के दौरे पर

रायपुर 17 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत 19 मई को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहंेगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे नौ बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर किन्ही दो गांवों में जाएंगे और वहां योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 2.15 बजे कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा पहुंचेंगे और वहां शाम 5.30 बजे वनमण्डलाधिकारी कार्यालय भवन, नगरपालिका परिषद कवर्धा द्वारा निर्मित रेनबसेरा भवन और सरदार पटेल मैदान में वॉलीवॉल कोट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कवर्धा में करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 20 मई सवेरे 9.30 बजे कवर्धा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और किसी एक गांव के आकस्मिक दौरे के बाद दोपहर 12.15 बजे रायपुर लौट आएंगे। डॉ. सिंह रायपुर स्थित कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12.25 बजे आयोजित बैठक में रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विकास कार्यों और लोकसुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। 

क्रमांक-773/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...